लेकिन बीती रात हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 में पहुंची कंगना रनौत से जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई और जल्द होनेवाली शादी की खबरों के बारे में पूछा गया तो कंगना ने इस बारे में झट से अपना जवाब दिया. कंगना ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 के रेड कार्पेट पर कहा, "मैंने अगले दिन प्रियंका से बात की और उन्हें मुबारकबाद दी... वो काफी खुश और उत्साहित लग रही थीं."
प्रियंका के बाद कैटरीना को मिली 'भारत', कहा- फिल्म की स्क्रिप्ट कमाल की है
कंगना ने प्रियंका और निक की शादी की अटकलों के बारे में कहा, "अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो मैं उनके साथ इसका जश्न मनाना चाहूंगी क्योंकि प्रियंका एक बेहतरीन इंसान हैं और वो दुनिया की हर खुशी डिजर्व करतीं हैं." वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 में 'ब्यूटी ऑफ द ईयर' से नवाजी गयीं कंगना ने आगे कहा, "प्रियंका काफी करीबी दोस्त हैं... मैं वेडिंग और एंगेजमेंट को लेकर अक्सर काफी एक्साइटेड हो जाती हूं."
ग़ौरतलब है कि कंगना ने प्रियंका के साथ 2008 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म 'फैशन' में साथ काम किया था और 10 साल बाद आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है और आज भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं.