Kangana ने यामी गौतम को दी प्रेग्नेंसी की बधाई, एक्ट्रेस के पति की तारीफ के बांधे पुल, लिखा -'आप दोनों मेरे फेवरेट हैं'
Kangana On Yami Gautam Pregnancy: कंगना रनौत ने यामी गौतम की प्रेगनेंसी पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और आदित्य धर की जमकर तारीफ भी की है.
![Kangana ने यामी गौतम को दी प्रेग्नेंसी की बधाई, एक्ट्रेस के पति की तारीफ के बांधे पुल, लिखा -'आप दोनों मेरे फेवरेट हैं' kangana ranaut congratulate yami gautam and aditya dhar for pregnanacy news says you are my favourite couple Kangana ने यामी गौतम को दी प्रेग्नेंसी की बधाई, एक्ट्रेस के पति की तारीफ के बांधे पुल, लिखा -'आप दोनों मेरे फेवरेट हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/f4dc2e8bbcd5f2fe918ac597cda0575d1707554894501851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana On Yami Gautam Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. आदित्य धर और एक्ट्रेस कुछ ही महीने में पैरेंट्स बनने वाले हैं. 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर कपल ने ये गुड न्यूज शेयर की थी.
कंगना रनौत ने यामी गौतम की प्रेग्नेंसी पर किया रिएक्ट
वहीं अब कंगना रनौत ने यामी गौतम की प्रेगनेंसी पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और आदित्य धर की जमकर तारीफ भी की है. बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'मिस्टर धर बहुत ही ईमानदार और टेलेंटिड हैं. यामी तो है ही शानदार. इसमें कोई डाउट नहीं है कि ये मेरी फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी है. आर्टिकल 370 का ट्रेलर भी अच्छा लग रहा है. मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. तुम मां बनने जा रही हो, बहुत सारा प्यार.'
Mr Dhar has so much integrity and talent also Yami is just so wonderful, undoubtedly my favourite bollywood couple. Trailer of #Article370 looks amazing. Wish them the best, also congratulations for the pregnancy as well, so happy for them 🥰🙏 https://t.co/whuj8rZVVg
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2024
यामी भी कंगना को करती हैं पसंद
इससे पहले भी कई मौकों पर कंगना यामी की तारीफ कर चुकी हैं. वहीं यामी भी धाकड़ गर्ल को बेहतरीन एक्ट्रेस टैग दे चुकी हैं. बता दें कि ये दोनों एक्ट्रेसेस हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं.
इस दिन रिलीज होगी आर्टिकल 370
वहीं आर्टिकल 370 की बात करें तो आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यामी एनआईए ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. 23 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इंदिरा गांधी बनकर धमाल मचांएगी कंगना
वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुईं हैं. फिल्म में एक्ट्रेस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस साल की मचअवेटेड यह फिल्म 14 जून को सिनेाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)