कंगना रनौत ने पंजाब में AAP की जीत पर शेयर किया ये मीम, जानिए यूपी में BJP की वापसी पर क्या कहा?
यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत पर कंगना रनौत काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बधाई दी है.
![कंगना रनौत ने पंजाब में AAP की जीत पर शेयर किया ये मीम, जानिए यूपी में BJP की वापसी पर क्या कहा? kangana ranaut congratulates BJP as yogi adityanath wins the election 2022 shares meme on punjab result bollywood celebs reaction कंगना रनौत ने पंजाब में AAP की जीत पर शेयर किया ये मीम, जानिए यूपी में BJP की वापसी पर क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/bea8f4a1ebd6696f668a7eb6de92ac19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड चुनाव 2022 के नतीजे सामने ऐआ चुके हैं. यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. योगी आदित्यनाथ के यूपी में जीतने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बधाई दी है. हेमा मालिनी, गुल पनाग और कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने बीजेपी को जीत की बधाई दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चुनाव के दौरान पहली बार खुले तौर पर बीजेपी को वोट देने की अपील भी की थी. यूपी में योगी आदित्यनाथ के जीतने के बाद उन्होंने देश को बधाई दी है, वहीं पंजाब में आप की जीत पर उन्होंने तंज कस दिया है.
कंगना ने बीजेपी को दी जीत की बधाई
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर योगी आदित्यनाथ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ''सारे देश को बहुत बहुत बधाई.'' योगी के इस पोस्टर पर लिखा है, ''ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी है, जिसे देख गुंडे कांपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं.''
पंजाब में AAP की जीत पर शेयर किया मीम
वहीं पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की दमदार जीत पर कंगना ने एक मीम शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती हैं.
बीजेपी के जीतने पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-मेरा उत्तर प्रदेश जाग चुका है. भुला दिया जात-पात.. याद रहा तो बस राष्ट्रवाद! लोकतंत्र का शंखनाद करने के लिए, UP के एक-एक वोटर को मेरा प्रणाम!
मेरा उत्तर प्रदेश जाग चुका है.
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) March 10, 2022
भुला दिया जात-पात..
याद रहा तो बस राष्ट्रवाद!
लोकतंत्र का शंखनाद करने के लिए, UP के एक-एक वोटर को मेरा प्रणाम!
वहीं गुल पनाग ने लिखा- मणिपुर, उत्तराखंड, यूपी और गोवा में शानदार जीत के लिए बीजेपी को ढेर सारी बधाई.
And congratulations @BJP4India for the decisive win in Manipur, Uttarakhand and of course Uttar Pradesh. 🌺
— Gul Panag (@GulPanag) March 10, 2022
And Goa too!
कंगना रनौत की बात करें तो वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं जिसकी वजह से कई बार उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही धाकड़ और तेजस में नजर आने वाली हैं. उनकी दोनों फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फैंस को कंगना की फिल्मों का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
करिश्मा कपूर को ब्लैक साड़ी में देखकर करीना कपूर ने किया टीज, कहा- गोरिया चुरा ना मेरा जिया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)