नई दिल्ली: सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साल 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का एलान किया था. जिसमें सिनेमा की दुनिया से जुड़े करण जौहर, कंगना रनौत, एकता कपूर, अदनान सामी, सुरेश वाडकर और अनुभवी अभिनेत्री सरिता जोशी को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया. वहीं कभी करण जौहर पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा चुकी कंगना रनौत ने करण को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है. कंगना का कहना है कि करण जौहर इस सम्मान के हकदार थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने गुणों के दम पर शीर्ष स्थान अर्जित किया है.


इसके साथ ही कंगना ने पद्मश्री सम्मान के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं विनम्र हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं भारत सरकार, अपने प्रशंसकों और दोस्तों की आभारी हूं. मैं इस सम्मान के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं. मैं इस सम्मान को हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है. "





वहीं, करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, "ऐसा हर बार नहीं होता की मुझे कहने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हों. लेकिन पद्मश्री ... देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक ऐसा सम्मान पाना ऐसा ही एक अवसर है. मैं अभी बहुत सारी भावनाओं से अभिभूत हूं."






ये भी पढ़ें

कंगना रनौत की 'पंगा' की कमाई में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल, दो दिनों में कारोबार यहां तक पहुंचा 

आमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और तापसी पन्नू तक, सितारों ने इस तरह दी है 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई