Kangana Ranaut Criticises Netflix: करण जौहर पर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, नेटफ्लिक्स की एमेजॉन प्राइम से कर डाली आलोचना
Kangana Ranaut Post: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स की एमेजॉन प्राइम से तुलना कर दी है.
![Kangana Ranaut Criticises Netflix: करण जौहर पर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, नेटफ्लिक्स की एमेजॉन प्राइम से कर डाली आलोचना Kangana Ranaut Criticises Netflix takes jibe on karan johar shares post on social media Kangana Ranaut Criticises Netflix: करण जौहर पर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, नेटफ्लिक्स की एमेजॉन प्राइम से कर डाली आलोचना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/26f3366efce5e76fbe560d9a8b03c10b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Criticises Netflix: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं जिसकी वजह से कई बार परेशानी का हिस्सा बन जाती हैं. कंगना अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधती रहती हैं. कंगना फिल्ममेकर करण जौहर पर बॉलीवुड को लेकर निशाना साधती हैं. इस पर उन्होंने नेटफ्लिक्स की आलोचना करते हुए करण जौहर को घेरा है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नेटफ्लिक्स की तुलना एमेजॉन प्राइम से कर डाली है.
कंगना का कहना है कि नेटफ्लिक्स इंडियन मार्केट को समझ नहीं पाया है. इतना ही नहीं कंगना ने एमेजॉन प्राइम को ओपन माइंडेड और डेमोक्रेटिक कहा है. इस पोस्ट में कंगना ने एक बार फिर करण जौहर का नाम लिए बिना उन पर निशाना साध दिया है.
कंगना रनौत ने कही ये बात
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- डाटा के मुताबिक एमेजॉन प्राइम भारत में नेटफ्लिक्स से बेहतर काम कर रहा है क्योंकि वह ज्यादा ओपन माइंडेड और डेमोक्रेटिक है. जब इंटरनेशनल हेड भारत आते हैं तो 90 के दशक के इनफेमस डायरेक्टर की पार्टी में ना जाते हैं बल्कि उन लोगों से मिलते हैं जो काम में कॉन्ट्रिब्यूट कर रहे हैं.
कंगना ने आगे लिखा- नेटफ्लिक्स के हेड भारत की मार्केट को नहीं समझ पाए. इंडियन मार्केट सिर्फ 90 के लदशकर के गॉसिप करने वाले डायरेक्टर की नहीं है. जहां हजारों टैलेंटिड लोग भी हैं.
आपको बता दें रविवार को करण जौहर ने नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चीफ के लिए पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
हाल ही में करण जौहर ने एमेजॉन प्राइम का मुंबई में एक इवेंट होस्ट किया था. इस इवेंट में एमेजॉन प्राइम ने अपने कई आने वाले प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है. इसी के साथ कंगना ने भी अपनी फिल्म टिकू वेड्स शेरु के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है. कंगना ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Irrfan Khan Death Anniversary: पिता इरफान खान की यादों में खोए बेटे बाबिल, कहा- मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)