टूटा आलीशान घर लेकिन कंगना रनौत ने क्यों नहीं मांगा मुआवजा? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
Kangana Ranaut Mumbai House: साल 2020 में बीएमसी की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई के घर का एक हिस्सा तोड़ा दिया था. इसको मुआवजे को लेकर अब एक्ट्रेस ने बड़ी बात कही है.
BMC Demolished Kangana Ranaut Mumbai House: बी टाउन की सुपरस्टार कंगना रनौत किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी वजह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. लेकिन मौजूद समय में कंगना का नाम 3 साल पहले मुंबई में उनके आलीशान घर को बीएमसी की ओर से गिराए जाने की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. कंगना ने बताया है कि अपने उस घर के लिए उन्होंने कोई मुआवजा नहीं मांगा.
कंगना ने टूटे घर के लिए नहीं मांगा मुआवजा
हाल ही में कंगना रनौत ने एबीवी न्यूज का खास इंटरव्यू दिया है. इस दौरान कंगना से मुंबई में बीएमसी की ओर से गिराए गए उनके आलीशान घर के एक हिस्से के मुआवजे को लेकर सवाल पूछा. कंगना रनौत ने बड़ी ही बेबाकी से इस सवाल का जवाब दिया है. कंगना ने बताया है कि- मुझे अब तक इस मामले में कोई मुआवजा नहीं मिला है. उनको मुआवजा मूल्यांकनकर्ताओं को भेजना था.
एक्ट्रेस ने कहा, "इस मामले को लेकर मैंने शिंदे जी (वर्तमान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) से मिली और कहा, आप ही मुझे कुछ एवलुएलेशन भेज दीजिए. मुझे कोई नहीं चाहिए, जिसने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया हो. मुझे और मुआवजा नहीं चाहिए, यही ठीक है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा है कि-कोर्ट ने कहा है कि उन्हें मुझे जो भी कोई मुआवजा देना है, लेकिन जैसे मैंने कहा, उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं के लिए कभी भी कुछ भी नहीं भेजा और न ही मैंने इसके लिए कोई डिमांड की."
इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना
बॉलीवुड फिल्म 'धाकड़' के बाद फैंस बड़े पर्दे पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को काफी मिस कर रहे हैं. बात करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन कंगना ने खुद किया है. इसके बाद कंगना साउथ की सुपरहिट फिल्म 'चंद्रुमुखी 2' में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट