नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम केयर्स फंड में कोरोना से जंग के लिए अपनी ओर से 25 लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी है. इस बात की जानकारी उनकी मैनेजर और बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि कंगना उन दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारों के लिए खाने का इंतज़ाम भी कर रही हैं, जो इस महामारी से मुश्किल में पड़ गए हैं.


रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया, "कंगना ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है और दिहाड़ी मज़दूर के परिवारों के लिए राशन डोनेट किया है. हमें एक साथ आना चाहिए और हम जो भी कर सकते हैं करना चाहिए." उन्होंने अपने परिवार की ओर से ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ का शुक्रिया भी अदा किया.



खास बात ये है कि कंगना ही नहीं, बल्कि उनकी मां आशा रनौत ने भी अपना एक महीने का पेंशन पीएम केयर्स फंड में दान दिया है. उनके अलावा रंगोली ने अपने पति अजय चंदेल और भाई अक्षत रनौत द्वारा किए गए योगदान का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.



रंगोली ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर कंगना ने क्यों योगदान देने का एलान जल्दी नहीं किया. उन्होंने लिखा, "कई पूछ रहे थे कि कंगना ने जल्दी एलान क्यों नहीं किया. वो पहले रकम ट्रांसफर करना चाहती थीं और फिर एलान करना चाहती थीं. वो संकल्प लेने में विश्वास नहीं करतीं. खैर, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि 100 रुपये भी अहम हैं, कृपया दान करें."



आपको बता दें कि कंगना से पहले भी कई सितारे पीएम केयर्स फंड में योगदान कर चुके हैं. अभिनेता अजय और रोहित शेट्टी FWICE को 51-51 लाख रुपये डोनेट किए हैं. सलमान खान ने हाल ही में FWICE से 25000 मज़दूरों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे, ताकि सीधे उनके खाते में पैसे भेज सकें. इसके अलावा अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं. यही नहीं वरुण धवन, विकी कौशल, कार्तिक आर्यन जैसे सितारों ने भी पीएम केयर्स में अपना योगदान दिया है.