Emergency: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. दरअसल 'इमरजेंसी' के खिलाफ पंजाब और हरियाणा कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में पंजाब में फिल्म के रिलीज पर स्टे लगाने की मांग की गई है. याचिका में लिखा कि फिल्म सिखों को गलत तरीके से दर्शाती है.
कंगना को मिली जान से मारने की धमकी
इन सबके बीच अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद कंगना मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचीं. वहीं कंगना द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर डराने-धमकाने वाले बयान देते देखा जा सकता है. वीडियो में, छह लोग एक कमरे के अंदर एक घेरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो ने निहंग सिखों के कपड़े पहने हुए हैं.
इनमें से एक ने चेतावनी देते हुए कहा, “ अगर आप फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने तो आपको चप्पल मारनी ही है, लाफा आपने पहले ही खा लिया है. मुझे इतना भरोसा है अपने देश पर मैं एक प्राउड इंडियन हूं, अगर मैं आपको देश और महाराष्ट्र में कहीभी देख लेता हूं तो कह रहा हूं सिर्फ सिख ही नहीं मराठी, मेरे सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई भाई आपका चप्पलों से स्वागत करेंगे.”
कंगना ने इस विडियो को महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, "कृपया इस पर गौर करें." वहीं इस वीडियो के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं.
क्यों हो रहा 'इमरजेंसी' पर विवाद?
बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति सहित कई संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. इनका आरोप है कि यह 'सिख विरोधी' कहानी को बढ़ावा देती है और सिखों को 'अलगाववादी' के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करती है. ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक सिख परिषद ने 'इमरजेंसी' को एक प्रोपोगेंडा फिल्म करार दिया है और आरोप लगाया है कि यह ऐतिहासिक घटनाओं को खराब करती है और सिख शहीदों के लिए 'अपमानजनक' है.
ये भी पढ़ें: 'मेरी चाल ऐसी थी कि दीवार का अमिताभ'बोलते थे', Abhishek Banerjee ने सुनाया कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा