मूंबई: कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आज जमकर हंगामा हुआ. सवाल जवाब के सेशन के दौरान जैसे ही पत्रकार जस्टिन राव ने सवाल किया तो कंगना उन पर भड़क उठीं. भरी महफिल में कंगना ने पत्रकार के सवाल को सुनने की बजाय उन पर तरह तरह के इल्ज़ाम लगाने शुरू कर दिए.
दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब पीटीआई के पत्रकार ने अपना नाम बताते हुए सवाल पूछने की कोशिश की. पत्रकार सवाल पूछता उससे पहले ही कंगना ने बीच में ही टोका टोकी शुरू कर दी. कंगना ने पत्रकार पर आरोप मढ़ दिया कि उन्होंने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ लिखा और उनके खिलाफ भी अनाप-शनाप बातें ट्वीट कीं.
तमाम मीडिया की मौजूदगी में जब कंगना ने पत्रकार पर आरोप लगाने शुरू किए तो पत्रकार जस्टिन राव ने कहा कि वो उन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकती हैं. पत्रकार ने कहा कि वो जो भी लिखते हैं सच लिखते हैं. कंगना के आरोपों पर पत्रकार ने कहा कि उन्होंने कभी उनके खिलाफ़ इस तरह की बातें नहीं लिखी हैं. पत्रकार की सफाई के बावजूद कंगना चुप नहीं हुईं और लगातार उन पर हमला बोलती रहीं. पत्रकार ने फिल्म और उनके खिलाफ घटिया बातें लिखने के आरोपों से भी साफ इनकार किया.
कंगना ने ये भी कहा कि पत्रकार ने 'मणिकर्णिका' से संबंधित एक इंटरव्यू के दौरान उनकी वैनिटी वैन में तीन घंटे बिताए थे और उनके साथ लंच भी किया था. कंगना का आरोप है कि इसके बावजूद उनके और उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के खिलाफ घटिया बातें लिखीं गईं. पत्रकार ने बार-बार दोहराया कि न तो उन्होंने उनके साथ कभी लंच किया और न ही वैनिटी वैन में उनके साथ तीन घंटे बिताए. मगर कंगना बिल्कुल भी सुनने के मूड में नहीं थीं.
यहां देखें पूरा वीडियो...
पत्रकार ने उन्हें उनके लिखे ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट्स दिखाने का आग्रह किया, तो कंगना ने कहा कि वो बाद में इसे शेयर करेंगी. कंगना ने पत्रकार पर उनके खिलाफ 'घटिया सोच' रखने का आरोप भी लगाया.
दोनों के बीच हो रही इस बातचीत के बीच जब होस्ट ने बीच-बचाव की कोशिश की तो, वहां मौजूद एक पत्रकार ने उन्हें झाड़ दिया और चीखते हुए उन्हें दोनों के बीच में नहीं बोलने की सलाह दी. तमाम चीजें एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर कैप्चर हुईं हैं.
गाने के लॉन्च के मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, फिल्म के हीरो राजकुमार राव, लेखिका कनिका ढील्लन और फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी भी मंच पर मौजूद थे. विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर बीच-बचाव करने और मामले को शांत करने की कोशिश की.