Emergency Release Date Postponed: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सिख समुदाय ने इस फिल्म का विरोध जताया था और इसकी रिलीज पर धमकी भी दी थी.


कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया. वहीं अब कंगना की ये फिल्म भारी विवाद के बीच तय तारीख पर रिलीज के लिए टल चुकी है. एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज को फिल्म की रिलीज के टलने की जानकारी दी. हालांकि इस मामले पर अब तक मेकर्स की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि मेकर्स सोमवार को इस मामले पर अपनी बात रख सकते हैं. 


6 सितंबर को रिलीज होनी थी 'इमरजेंसी'


कंगना ने इस फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं. इसके अलावा कंगना ने खुद 'इमरजेंसी' का डायरेक्शन भी किया है. कंगना की ये अपकमिंग फिल्म 6 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार थी. लेकिन भारी विवाद के बीच फिलहाल इमरजेंसी तय तारिख पर रिलीज नहीं होगी.


इमरजेंसी पर लग रहे हैं सिख-विरोधी होने के आरोप






इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. हालांकि रिलीज डेट नजदीक आते ही फिल्म पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई. सिख समाज ने आरोप लगाया कि फिल्म सिख विरोधी है. कंगना रनौत और मेकर्स को लोगों ने फिल्म को रिलीज न करने की धमकी तक दे डाली.


इमरजेंसी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर हुई थी याचिका 


इमरजेंसी का विरोध करते हुए मोहाली निवासी गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दलील दी थी कि पहले फिल्म सिखों के प्रतिनिधियों को दिखाई जाए. इसके बाद फिल्म के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर उठे. अकाली दल और SGPC ने भी इमरजेंसी की रिलीज का विरोध किया था.


इमरजेंसी की स्टार कास्ट


इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाक नायर, महिमा चैधरी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आएंगे. हालांकि दर्शकों को फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 18: तीसरे संडे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'स्त्री 2', 'जवान-बाहुबली 2' को दी पटखनी