Emergency Teaser Out: 'एक रक्षक या तानाशाह?' कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का दमदार टीजर आउट, जानिए-सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक
Emergency Teaser Out: कंगना रनौत की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की टीजर आज जारी कर दिया गया है. इसी के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
Emergency Teaser Out: जब से कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है, तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली शनिवार को कंगना ने अपने सोलो डायरेशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' का धांसू टीज़र अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी कर दिया. शार्ट क्लिप में अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं. टीजर के साथ ही ये खुलासा भी किया गया है कि फिल्म उस समय के आसपास घूमती है जब 1975 में भारत में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘इमरजेंसी’ लगाई गई थी.
'इमरजेंसी' का दमदार टीजर रिलीज
'इमरजेंसी' का टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर 25 जून 1975 लिखा हुआ आता है. उस दौरान देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी. ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में अनुपम खरे सलाखों के पीछे नजर आते हैं और स्क्रीन पर लिखा होता है विरोधी पार्टी के नेता गिरफ्तार. इसके बाद बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है सरकार राज नहीं ये अहंकार राज है ये. ये हमारी नहीं इस देश की मौत है. इस तानाशाही को रोकना होगा. इसके बाद बैकग्राउंड में कगना की आवाज आत है जो फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. वे कहती हैं मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता है. क्योंकि इंडिया इज इंदिरा, एंड इंदिरा इज इंडिया.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’?
टीजर के साथ ही कंगना ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टीजर को जारी करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “एक रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.”
'इमरजेंसी' को कंगना रनौत ने किया है डायरेक्ट
बता दें कि 'इमरजेंसी' एक अपकमिंग हिंदी बेस्ड ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित है. इसका स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है और कहानी रनौत की है.कंगना रनौत ने 2021 में ‘इमरजेंसी’ की अनाउंसमेंट की थी और बाद में क्लियर किया था कि भले ही ‘इमरजेंसी’ एक राजनीतिक ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि इसका निर्देशन भी कर रही हैं. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं.
यह भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी