Lok Sabha Election 2024: एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर उनके सामने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह थे. कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया. कंगना को 5,37,022 वोट मिले. इसी बीच कंगना ने अपना पहला रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 


कंगना रनौत ने किया पहला पोस्ट


कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो मंडी के लोगों के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.






अनुपम खेर ने दी बधाई


कंगना रनौत को बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं. एक्टर अनुपम खेर ने पोस्ट कर लिखा- प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई. आप रॉकस्टार हैं. आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं. आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है. जय...










वहीं केआरके ने पोस्ट कर लिखा- चुनाव जीतने की कंगना रनौत को बधाई. इन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वो असली राजपूत और फाइटर हैं. इन्होंने साबित किया कि ये हारना जानती ही नहीं. इन्हें मैं इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग की मिनिस्टर बनते देखना चाहता हूं.


मां से लिया था आशीर्वाद


कंगना ने नतीजों के आने से पहले मां से आशीर्वाद लिया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट की थी. जिसमें उनकी मां उन्हें दही-चीनी खिला रही हैं और अपना आशीर्वाद दे रही हैं. कंगना ने लिखा- मां ईश्वर का दूसरा रूप हैं.





कंगना रनौत छोड़ेंगी एक्टिंग?


कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वो मंडी सीट से जीत जाती हैं तो वो अपना पूरा फोकस राजनीति में लगाएंगी. इसी के साथ वो एक्टिंग फील्ड के सारे प्रोजेक्ट कंप्लीट करके एक्टिंग छोड़ देंगी. अब देखना होगा कि क्या कंगना वाकई एक्टिंग छोड़ती हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के ट्रेलर रिलीज की डेट टली? सामने आया प्रभास की 600 करोड़ी फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट