मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के यहां स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं. एक ओर जहां बीएमसी ने 'काम-रोको' नोटिस जारी किया है, वहीं कंगना ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए आरोप लगाया है कि बीएमसी उन्हें 'डराने' की कोशिश कर रही है.


बंगले में दर्जनभर बदलाव के लिए कहा
मुंबई नगर निगम अधिनियम के तहत जारी नोटिस में 'स्वीकृत योजना से परे' चल रहे नवीनीकरण और दूसरे कामों का जिक्र किया गया है. एच-पश्चिम वार्ड के अधिकारी विनायक सत्पुते ने कहा, 'हमने उन्हें इस अवैध निर्माण के संबंध में आवश्यक अनुमतियां जमा कराने के लिए कहा है. '


अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को बताया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के केबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है. इसके अलावा नोटिस में बालकनी संलग्न करने और तीसरे तल के विस्तार का भी जिक्र किया गया है.


24 घंटे में देना है जवाब
बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है. उनसे नगर निकाय को यह जानकारी देने को कहा गया है कि इस निर्माण को लेकर क्या उन्होंने कोई मंजूरी ली है? साथ ही काम रोकने के लिए भी कहा गया है.
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर वह 24 घंटे में इस संबंध में ली गईं अनुमतियां पेश करने में नाकाम रहीं, तो आगे बिना कोई नोटिस दिए इन बदलावों को ढहा दिया जाएगा.


कंगना ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर मेरे मित्रों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद बीएमसी आज बुल्डोजर लेकर नहीं आई. इसके बजाय उन्होंने कार्यालय में लीकेज बंद करने के लिए चल रहे कार्य को रोकने के लिए नोटिस चिपका दिया. दोस्तों मैंने बहुत जोखिम लिए हैं, जिसमें आप सभी का बहुत प्यार और समर्थन मिला है.'


नोटिस का जल्द दिया जाएगा जवाब
कंगना ने यह भी कहा कि वह अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिये नोटिस का जवाब दे रही हैं. अभिनेत्री के वकील ने एच/पश्चिम वार्ड के कार्यकारी इंजीनियर को लिखे पत्र में कहा, 'आपको (बीएमसी को) गलतफहमी हुई है. मेरी मुवक्किल (कंगना) के कार्यालय में कोई कार्य नहीं चल रहा. लिहाजा काम रोकने के नोटिस का कोई मतलब नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि आपने अपनी 'मजबूत स्थिति' का गलत इस्तेमाल कर मेरी मुवक्किल को डराने के लिये यह नोटिस जारी किया है.'


पत्र में कहा गया है कि रनौत सात दिन में कानूनी रूप से नोटिस का जवाब देंगी. रनौत ने हाल में एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसपर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई थी. बीएमसी में भी शिवेसना का शासन है.


ये भी पढ़ें-
Exclusive: कंगना-BMC विवाद पर एक्ट्रेस के वकील बोले- ये बदले की भावना से की गई कार्रवाई है
कंगना रनौत पर भड़कीं नगमा, बोलीं- कंगना दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं