'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में लगी गंभीर चोट
!['मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में लगी गंभीर चोट Kangana Ranaut gets injured during the shoot of Manikarnika The Queen of Jhansi 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में लगी गंभीर चोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/22141436/BeFunky-Collage53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ एक हादसा हो गया. दरअसल शूट के दौरान कंगना गिर गईं जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना अहले सुबह की है.
जोधपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किए गए इलाज के बाद कंगना को छुटी दे दी गई. जानकारी मिली है कि वे मुंबई वापस लौटेंगी. फिल्म की शूटिंग मेहरानगढ़ फोर्ट में चल रही है. विवादों में बुरी तरह से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की तरह ये फिल्म का भी इतिहास से जुड़ी है.
बता दें कि इस फिल्म में कंगना वीरांगना लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी है. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म की शुटिंग जून के पहले हफ्ते से शुरु हो चुकी है.
आपको बता दें कि कंगना रनौत इससे पहले फिल्म रंगून में नज़र आई थीं जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. लेकिन अब इस लुक को देखने के बाद फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)