दरअसल, इन दिनों कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मशीन के घोड़े पर बैठकर घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां उन्हें उनकी घुड़सवारी को लेकर ट्रोल किया गया तो वहीं, दूसरी ओर इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतरे.
एक्टर अनुपम खेर ने कंगना रनौत का पक्ष लेते हुए कहा "एक सेल्फमेड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ इस आदमी में कितना जहर है. इस तरह के लोगों को बेवकूफ कहा जाता है. पूरी दुनिया के कलाकार ऐसा करते हैं. यही उनका काम है. फिल्मों में कड़ी मेहनत के लिए उन्हें (कंगना को) दशकों तक याद किया जाएगा. जबकि तुमन उनके नाम का इस्तेमाल कर 15 मिनट की प्रसिद्धि हासिल की है."
वहीं, नेता और अभिनेता परेश रावल ने भी इस मामले में कंगना का पक्ष लिया. परेश रावल ने ट्वीट किया, इनको लगता है कि हॉलीवुड के सुपरमैन और बैटमैन सच में उड़ते हैं तो बता दें कि वो भी ऐसे ही कैमरे के ट्रिक से फिल्माए जाते हैं और सीजी इफ्फेक्ट्स के साथ एडिट किए जाते हैं.