इस मौके पर कंगना ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो सोशल मीडिया यूजर्स को अखर गया. जिसके बाद कंगना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल कंगना ने फिल्म गैंगस्टर के 15 साल पूरे होने को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने शाहरूख खान और अपनी तुलना की थी. साथ ही उन्होंने इस बीच शाहरूख खान के पैरेंट्स का भी जिक्र किया था. जो कि शाहरूख खान के फैन्स को पसंद नहीं आया और कंगना ट्रोल होती दिखाई दीं.
कंगना ने किया शाहरूख के पैरेंट्स का जिक्र
दरअसल कंगना रनौत ने ट्वीट किया था कि 15 साल पहले आज ही के दिन गैंगस्टर रिलीज हुई थी. शाहरुख खान जी और मेरी सफलता की कहानियां सबसे बड़ी हैं. लेकिन शाहरूख खान दिल्ली से हैं, कॉनवेंट से पढ़े-लिखे हैं और उनके माता-पिता भी भी फिल्मों से जुड़े रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुझे अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं आता था, ना ही मैंने पढ़ाई की थी और मैं हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के गांव से आई थी.
आज भी लड़ाई जारी-कंगना
इसके आगे कंगना रनौत ने लिखा कि मेरा हर कदम अपने पिता और दादा के साथ उस लड़ाई का हिस्सा था जिन्होंने मेरी जिंदगी को बेहद दयनीय बना दिया था. और इतनी कामयाबी के 15 साल बाद भी हर दिन लड़ाई जारी है. आप सभी का शुक्रिया.
कंगना पर गुस्सा हुए ट्विटर यूजर्स
कंगना के ट्वीट में शाहरूख खान के पैरंटेस का जिक्र फैन्स को अखर गया. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट्स में पूछा कि शाहरूख के पैरेंट्स फिल्मों से जुड़े थे लेकिन ये कब हुआ. वहीं दूसरे फैन्स ने लिखा कि आप ये हिम्मत कहां से लेकर आते हो. हालांकि अपनी अपने इंटरव्यूज में खुद के थिएटर में ट्रेन्ड होने की बात कई बार कह चुकी हैं. ऐसे में अब का उनका दावा यूजर्स को पच नहीं रहा है. कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढें-
क्या पैसों की वजह से Kartik Aryan ने छोड़ दी करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2, अब सामने आई ये वजह