बॉलीवुड का बचाव करने वालों से कंगना ने पूछा, "रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना, क्या ये आपकी मंशा है?"
कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों और जूनियर आर्टिस्ट के लिए किए जाने वाले कामों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. कंगना इस लिस्ट पर पीएम मोदी से चर्चा करना चाहती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स लेने के मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आए हैं. कंगना रनौत उनके खिलाफ लगातार बेबाक आवाज उठा रही हैं. ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक सोशलिस्ट ने कंगना पर जब सवाल उठाया कि चंद 100-200 हीरो-हीरोइन की हरकतों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकतीं. इस पर कंगना ने पूछा, "रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना, क्या ये आपकी मंशा है?"
कंगना ने ट्वीट में लिखा, "जैसे एक मशहूर कोरियोग्राफर ने एक बार कहा था "रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना" क्या यही आप कहना चाहते हैं? प्रोडक्शन हाउस में कोई प्रॉपर एचआर डिपार्टमेंट नहीं है जहां महिलाएं शिकायत कर सकती हैं. कोई सुरक्षा या बीमा उन लोगों के लिए नहीं है जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालते हैं, 8 घंटे की शिफ्ट के नियम नहीं हैं."
Like a famous choreographer once said “ रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना” is that what you implying? There are no proper HR departments in production houses where women can complain, no safety or insurances for those who risk their lives every day,no 8 hours shift regulations.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
पीएम मोदी से करना चाहती हैं चर्चा कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों और जूनियर आर्टिस्ट के लिए किए जाने वाले कामों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. कंगना इस लिस्ट पर पीएम मोदी से चर्चा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "बदलाव लाने के लिए यह सोच काफी नहीं कि गरीब को रोटी तो मिली. गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए. मेरे पास कामगारों और जूनियर आर्टिस्ट के लिए किए जाने वाले कामों की पूरी लिस्ट है जो मैं केंद्र सरकार से चाहती हूं. अगर किसी दिन मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से मिली तो इस बारे में चर्चा करूंगी."
This mentality that gareeb ko roti mila toh that’s enough need to change,gareeb ko roti ke saath samman aur payaar bhi chahiye, I have a full list of reforms I want from centre government for workers and junior artists,some day if I meet honourable Prime Minister I will discuss.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
कंगना ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "जब भी मुझे अधिकारियों से मिलने का समय मिलेगा, मैं उनसे फिल्म इंडस्ट्री में मजदूरों के लिए तैयार किए गए सुधारों की लिस्ट शेयर करूंगी, ताकि युवा भारतीय अपने संबंधित क्षेत्रों में अपने कमजोर साथियों के लिए समान सामाजिक सुधारों के लिए लड़ सकें."
कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार कंगना रनौत ने आज राज्यसभा सांसद जया बच्चन के मानसून सत्र में दिए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, "जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता. क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,"
दरअसल, पहले जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, "कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा. यह शर्मनाक है. मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं. वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. गलत बात है. मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है."
ये भी पढ़ें- Bollywood and Drugs: संजय दत्त और कंगना समेत वो सिलेब्रिटी जिनको थी ड्रग्स की लत कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?