रंगोली चंदेल का सोशल मीडिया पर खुलासा- उनके घर के लिए कंगना बनीं इंटीरियर डिजाइनर
सिनेमा जगत में अपने बेबाकपन के लिए पहचानी जानी वाली रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया है कि उनकी बहन कंगना ने उनके नए घर के लिए इंटीरियर डिजाइनर की भूमिका निभाई है.
![रंगोली चंदेल का सोशल मीडिया पर खुलासा- उनके घर के लिए कंगना बनीं इंटीरियर डिजाइनर Kangana Ranaut Has Turned Interior Designer For Rangoli Chandel रंगोली चंदेल का सोशल मीडिया पर खुलासा- उनके घर के लिए कंगना बनीं इंटीरियर डिजाइनर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01135501/pjimage-27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को उनके बेबाकपन के लिए काफी जाना जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीते काफी समय से रंगोली चंदेल कई बार अपने बेबाकपन के कारण सोशल मीडिया पर छाई रही हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि कैसे कंगना रनौत ने उनके नए घर को सजाने के लिए एक स्टाइलिस्ट का काम किया है.
हाल ही में रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी साझा करते हुए लिखा 'जब उसने मुझसे पूछा कि मुझे घर के अंदर किस तरह की सजावट पसंद है, तो मैंने कहा कि मुझे फटे हुए, पुराने, पुराने दिखने वाले सामान पसंद नहीं हैं, मुझे नहीं पता कि मुझे क्या पसंद है, लेकिन मैं नई चीजें देखना चाहती हूं.'
रंगोली ने आगे लिखा है कि उन्हें कंगना की पसंद के बारे में पता है, उन्हें पुरानी शैली पसंद है, और पूरी तरह से पुरानी दिखने वाली चीजें पसंद होती हैं. रंगोली का कहना है कि यह कंगना के आराम क्षेत्र से बाहर था, वह लगातार इस पर काम कर रही थी. वहीं रंगोली का कहना है कि जब उन्होंने कंगना के काम को देखा तो वो दिल को छू रहा था. उनका कहना है कि यह उनके लिए घर ही नहीं बल्की यह एक आशीर्वाद है.'
बता दें कि रंगोली चंदेल अपनी बहन कंगना के लिए बहुत खास हैं. अपने किए गए ट्वीट्स में रंगोली ने बतायाा है कि कैसे 19 साल की उम्र में कंगना ने अपनी बहन की मदद की है. उन्होंने बताया है कि जब उन पर एसिड अटैक हुआ तो कंगना ने ही उनका सबसे ज्यादा साथ दिया था. कंगना ने उसके इलाज के लिए दिन-रात काम किया था.
यह भी पढ़ेंः
Lockdown 5: बॉलीवुड को मिली फिल्मों, सीरियलों और वेब शोज की शूटिंग की इजाजत
'हनुमान' के कंधे पर बैठ कर 'राम-लक्ष्मण' ने पार किया था सागर, जानें कैसे हुई थी सीन की शूटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)