किसान आंदोलन पर ट्वीट कर मुश्किल में फंसी कंगना रनौत, भेजा गया कानूनी नोटिस
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके ट्वीट पर कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है और कंगना किसानों का अपमान नहीं कर सकती हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ उनके ट्वीट पर कानूनी नोटिस भेजा है. इस ट्वीट में कथित रूप से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को निशाना बनाया गया था.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जस्मैन सिंह नोनी की तरफ से उनके वकील हरप्रीत सिंह होरा ने कंगना को यह नोटिस भेजा है. नोटिस के अनुसार मुंबई में रनौत के मकान के एक हिस्से को ढहाए जाने पर उन्होंने अपने फैन्स को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया था. कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई का विरोध करते हुए उसे मौलिक अधिकारों पर अटैक बताया था.
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee member sends legal notice to Bollywood actor Kangana Ranaut over her tweet allegedly targeting farmers protesting against new farm laws
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2020
नोटिस में कहा गया कि किसानों को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, जो संविधान के तहत है और कंगना रनौत किसानों का अपमान नहीं कर सकती हैं.
नोटिस के मुताबिक कंगना ने एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा था कि शाहीन बाग की दादी भी कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन से जुड़ गयी हैं और टाइम मैग्जिन में जगह बना चुकी वह दादी ‘‘100 रुपये में उपलब्ध’’ हैं.
दोनों महिलाएं अलग-अलग होने का दावा
कंगना को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि कई न्यूज में दावा किया गया कि आंदोलन में शामिल होने वाली महिला और शाहीन बाग की दादी अलग-अलग हैं. यदि दोनों एक भी हैं तो कंगना को अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसी बुजुर्ग महिला का अपमान करने का अधिकार नहीं है. कंगना के ट्वीट को नोटिस में नफरत फैलाने वाला बताते हुए है कहा है कि इसके खिलाफ जल्दी ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-
हाथ में Wine लेकर रणवीर सिंह ने कहा Happy Decembring, इस Festive Month को लेकर कही ये खास बात