नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर छेड़छाड़ करने के हैरान कर देने वाले जो आरोप लगाए हैं वो इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. इस मामले पर बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर तनुश्री का साथ दिया है. तनुश्री ने नाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.


तनुश्री ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2008 की फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. अब तनुश्री के आरोपों पर बॉलीवुड सितारों की भी प्रतिक्रियाओं का आना शुरू हो गया है. हालांकि कुछ बड़े सितारे अब भी इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं वहीं प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर जैसे अभिनेत्रियां इस मामले में खुलकर तनुश्री का साथ दे रही हैं. इस लिस्ट में अब अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है.


पिंक विला को दिए इंटरव्यू में कंगना ने इस मामले पर बात करते हुए बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी हैं. कंगना ने कहा, "मैं यहां कोई फैसला सुनाने के लिए नहीं हूं. ये न ही मेरी जगह है और न ही मेरा मकसद. जो उनके साथ हैरेसमेंस हुआ उसके खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए मैं उनका समर्थन करती हूं. ये उनका मौलिक अधिकार है कि वो और आरोपी दोनों ही इस बारे में खुलकर बात करें. इस तरह की बातें समाज में जागरूखता फैलाने के लिए काफी जरूरी हैं. बद्किस्मती से जिस तरह से अधिकांश भारतीय पुरूष को उनकी माएं पाल पोसकर बड़ा करती हैं उससे उनमें peeing से पहले ढक्कन उठाने जैसी बुनियादी शिष्टाचार की भी कमी है."


कंगना ने आगे कहा, "राजा बेटा को ना का मलतब भी समझाना चाहिए. यह समाज के हित में है कि राजा बेटा को बताया जाना चाहिए कि उनके माता-पिता उन्हें क्या बताने में विफल रहते हैं. उन्हें ये बताना चाहिए कि मौलिक अधिकार महिला और पुरुष दोनों के लिए ही बराबर है. भरोसा कीजिए ये कुछ लोगों के लिए खबर है. जिस तरह के रेप, शेषण और छेड़छाड़ की खबरे हम हर दिन देखते और सुनते हैं, मैं हैरान हूं कि ये हैवान इंसान कहलाने के लायक भी हैं. हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है और अपनी स्टोरी समाज और सोसाइटी के साथ साझा करने की भी बहुत जरूरत है. जब ऐसा करने वाले लोगों का पता चलेगा कि लड़किया अपने अधिकारों के लिए कभी भी लड़ सकती हैं तो उनके मन में एक डर और शर्म पैदा होगी. हमारे जीवन की कहानियों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती."

ये है पूरा मामला

साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''


तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''


साल 2008 में क्या हुआ था?


तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''


तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.