कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. कंगना रनौत ने इसे डायरेक्ट किया है और लीड भूमिका में भी वही हैं. इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड बिल्कुल चुप है. ना तो कोई स्टार इसे देखने पहुंचा है और ना ही सोशल मीडिया के जरिए किसी ने कंगना के लिए कुछ लिखा है. कंगना इस बात से नाराज भी हैं. काफी दिनों के बाद अब अनुपम खेर ने कंगना की तारीफ की है और कहा है कि ये अभिनेत्री रॉक्स्टार हैं.


आज ट्विटर पर जब एक यूजर ने अनुपम खेर से कहा कि कोई स्टार कंगना के फिल्म मणिकर्णिका को सपोर्ट नहीं कर रहा है. क्या आप उनके लिए एक ट्वीट करेंगे? इस पर जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ''कंगना एक रॉकस्टार हैं और वो अपने काम में शानदार हैं. मैं उनकी हिम्मत और अभिनय की तारीफ करता हूं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है.''





आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने आलिया भट्ट और आमिर खान सहित कई सितारों का नाम लेते हुए कहा था कि ये लोग अपनी फिल्मों के लिए बुलाते हैं लेकिन जब उन्होंने मणिकर्णिका के लिए बुलाया तो नहीं आए.


हाल ही में मुंबई के घाटकोपर स्थित आर सिटी मॉल में स्कूली बच्चों के लिए रखी गयी 'मणिकर्णिका' की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना को जब याद दिलाया गया कि क्रॉस प्रमोशन के इस दौर में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनकी इस फिल्म‌ को वैसे प्रमोट नहीं किया जैसे की वो बाकी सभी फिल्मों का करते हैं, तो कंगना गुस्से से उबल पड़ीं.


Manikarnika Row: कंगना रनौत से माफी मांगेंगी आलिया भट्ट, कहा- मैं किसी को अपसेट नहीं करना चाहती


कंगना ने कहा, "मुझे ये लोग क्या प्रमोट करेंगे, ये लोग खुद को ही प्रमोट कर लें तो बहुत बड़ी बात है." उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "क्या झांसी की रानी मेरी चाची हैं? वो आपकी भी उतनी ही हैं, जितनी की मेरी हैं. तो ये लोग (बॉलीवुड) क्यों डर रहे हैं, क्यों खिसिया रहे हैं? इसलिए कि मैंने नेपोटिज्म पर बात की? इन सबकी हवाइयां उड़ गईं हैं. ये सब लोग (मेरे खिलाफ) गैंग बनाकर बैठे हैं कि मैंने नेपोटिज्म के बारे में क्यों बोला?"


Manikarnika Row: कंगना रनौत का कृष का जवाब, कहा- मुझे सबक सिखाने के लिए सोनू सूद के साथ बनाओ फिल्म


कंगना ने आगे कहा, 'शर्म नहीं आती है इन लोगों को. कोई कोई तो मेरे दादा की उम्र के हैं. मेरे पीछे इतनी बुरी तरह से पड़े हुए हैं. शर्म‌ नहीं आती है इन्हें. ये सिर्फ़ मेरे बारे में नहीं है."


कंगना ने बॉलीवुड पर अपने‌ खिलाफ षड्यंत्र रचने का इल्जाम लगाते हुए कहा, "मुझे तो इनके‌ साथ काम ही नहीं करना है. मैं तो इनके मुंह पर कहती हूं. हमने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' आने वाली पुश्तों के लिए बनायी है. आज अगर हम आजाद हैं तो सिर्फ़ कंगना रनौत आजाद नहीं है,‌ समस्त भारत आजाद है."