Holi 2023: कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर खेली मजेदार होली, एक्ट्रेस ने दौड़ा-दौड़ाकर लगाया गुलाल, देखें वीडियो
Holi 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के सेट पर होली खेली. टीम के साथ होली खेलते हुए एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kangana Ranaut Holi Celebration Video: आज यानी 8 मार्च 2023 को देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली का त्योहार बिना रंगों के अधूरा है. आज पूरा देश रंगों में सराबोर है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई रंगों के साथ खेलता नजर आ रहा है. बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जमकर होली खेली है, जिसका वीडियो सामने आया है.
कंगना ने खेली होली
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि, उन्होंने शूटिंग से फुर्सत निकालकर इस बार की होली अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत व्हाइट कलर के सूट में काला चश्मा लगाए गुलाल में सराबोर हैं और वह अपनी टीम के साथ होली खेल रही हैं. फैंस उनके होली सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं. पोस्ट के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “चंद्रमुखी के सेट पर होली की ये सुबह.”
View this post on Instagram
कंगना रनौत की फिल्म
कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में रिलीज हुई ‘चंद्रमुखी’ फिल्म का सीक्वल है. पहले पार्ट में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और ज्योतिका (Jyotika) ने काम किया था. पहला पार्ट तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था, अब देखना होगा कि कंगना रनौत की सीक्वल फिल्म का क्या हाल होगा.
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत एक तरफ अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग कर रही हैं, दूसरी ओर उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी सुर्खियों में है. वह फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. खास बात ये है कि कंगना ने इस फिल्म का डायरेक्शन खुद किया है. कंगना को इंदिरा गांधी के लुक में देख फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंगना के अलावा फिल्म श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, अनुपम खेर और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- Tu Jhoothi Main Makkaar: रिलीज के चंद घंटे बाद ही रणबीर-श्रद्धा फिल्म को लगा तगड़ा झटका! ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हुई लीक