मंडी सीट से एक्ट्रेस Kangana Ranaut की जीत या हार? क्या कहता है एग्जिट पोल? जानें आंकड़े
Lok Sabha Elections Exit Poll: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनावी मैदान में हैं. अब वे जीतेंगी या हारेंगी, आइए बताते हैं.
![मंडी सीट से एक्ट्रेस Kangana Ranaut की जीत या हार? क्या कहता है एग्जिट पोल? जानें आंकड़े Kangana Ranaut is winning from Mandi Actress will beat Vikramaditya Singh predicts exit poll 2024 मंडी सीट से एक्ट्रेस Kangana Ranaut की जीत या हार? क्या कहता है एग्जिट पोल? जानें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/443ef55cd272e1b45c1c73a74a09f0a61717417259507646_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Exit Poll: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभी चुनाव लड़ रही हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं और अब एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि कंगना रनौत मंडी सीट से जीतेंगी या हारेंगी.
न्यूज24-चाणक्य (News24-Chanakya Exit Polls)-
न्यूज24-चाणक्य एक्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी लोकसभा सीट अपने नाम करने वाली हैं.
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India Exit Polls)
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस अपना वोट जरूर बढ़ा रही है लेकिन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. यहां तक मंडी सीट पर भी कांग्रेस पार्टी पिछड़ सकती है. सर्वे की मानें तो वोटर्स ने कंगना रनौत पर ज्यादा भरोसा किया है. ऐसे में कंगना ये सीट जीत रही हैं.
एबीपी सी-वोटर (ABP Exit Poll)
एबीपी न्यूज के सी वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को तीन से चार सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को जीरो से एक सीट मिल सकती है.
उपचुनाव में हुई थी कांग्रेस की जीत
बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. लेकिन बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद 2021 में उपचुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को जीत हासिल हुई थी.
कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से कंगना रनौत की टक्कर
मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ है. कंगना के नाम की इस सीट से उम्मीदवारी घोषित किए जाने के बाद से ही ये सीट हाईप्रोफाइल बन गई है.
इस सीट पर सबकी निगाहें हैं. इसकी वजह सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भी हैं. यहां से वर्तमान सांसद विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह हैं. विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र हिमाचल प्रदेश के सीएम भी रह चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)