Kangana Ranaut Interview: इन दिनों हर जगह कंगना रनौत के किस्से सुर्खियों में हैंं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने फिल्मी इंडस्ट्री में रहने के दौरान पॉलिटिक्स जॉइन कर ली है. इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे कई सवाल पूछे गए. उनमें से एक ये भी है कि क्या फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन की है?


कंगना रनौत ने हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब दिया और इस सवाल का जवाब में भी उन्होंने उदाहरण के साथ बात की. कंगना रनौत के इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल का जवाब किस तरह से दिया चलिए बताते हैं.






फ्लॉप फिल्मों के कारण कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स ज्वाइन की?


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जब टाइम्स नाउ की एंकर ने पूछा, 'लोगों का कहना है कि आपने पॉलिटिक्स फ्लॉप फिल्मों के कारण ज्वाइन की है. फिल्मों में काम नहीं चल रहा तो राजनीति ही कर लेते हैं. इस पर कंगना का जवाब उदाहरण के साथ आया.


कंगना ने कहा, 'फ्लॉप फिल्में तो बड़े-बड़े एक्टर्स की भी होती हैं. शाहरुख खान जी की 10 सालों तक फिल्में फ्लॉप रहीं तो क्या उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी? मेरी भी कई फिल्में फ्लॉप हुईं तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगी ये पता नहीं लोगों ने कैसे सोच लिया. यहां से मेरी पहचान बनी है, मेरी तो अभी फिल्म इमरजेंसी भी आने वाली है जो चल भी सकती है नहीं भी, इसका मतलब ये तो नहीं मैं काम छोड़ दूं.'


कंगना ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैंने पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोचा नहीं था, बीजेपी को मेरा समर्थन हमेशा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि यहां लोगों के हक की बात होने के साथ उनका समाधान भी होता है. पार्टी ने मुझे इसके लिए चुना तो अब मैं इस किरदार को भी अच्छे से निभाऊंगी.'


कंगना ने आगे कहा, 'मैं लोगों के काम आ सकूं इसके बारे में हमेशा सोचती थी लेकिन अगर मैं जीतूंगी तो मेहनत करूंगी काम करूंगी. लोगों को पसंद आई तो इसे आगे बढ़ाऊंगी,नहीं पसंद आया तो फिल्में तो हैं ही, मैं इसे कैसे छोड़ सकती हूं.'






आने वाली है कंगना रनौत की फिल्म


कंगना रनौत की आने वाली फिल्म का नाम इमरजेंसी है जो इसी 14 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन कंगना ने ही किया है. इसके अलावा कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे महान कलाकार भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर कपिल शर्मा ने दिया जवाब, मजाकिया अंदाज में कही ये बात