स्पेशल स्क्रीनिंग में सेलेब्स ने देखी कंगना की 'जजमेंटल है क्या', जानें उन्हें कैसी लगी फिल्म
रिलीज से पहले कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की खास स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने फिल्म को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की है.
![स्पेशल स्क्रीनिंग में सेलेब्स ने देखी कंगना की 'जजमेंटल है क्या', जानें उन्हें कैसी लगी फिल्म Kangana Ranaut, Judgementall Hai Kya first reviews, Rajkumar Rao स्पेशल स्क्रीनिंग में सेलेब्स ने देखी कंगना की 'जजमेंटल है क्या', जानें उन्हें कैसी लगी फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/24224842/jasj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले हाल ही में मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कई नामी चेहरे नजर आए. सेलेब्स ने कंगना की फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग को देखा और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी.
हालांकि इस खास स्क्रीनिंग पर फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव नजर नहीं आए. वहीं, कंगना रनौत अपनी मम्मी और बहन के साथ स्क्रिनिंग पर पहुंची थी. कंगना रनौत की टीम नें इंस्टाग्राम पर इस खास शाम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
फिल्म देखने पहुंचे खास मेहमानों में फातिमा सना शेख, निर्देशक मधुर भंडारकर, निर्देशक आनंद एल राय और निर्देशक अश्विन अय्यर तिवारी सहित कई स्टार पहुंचे.
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर आए ये रिएक्शन
कंगना की फिल्म को लेकर अश्विन अय्यर तिवारी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जब उम्दा कलाकार अपने किरदार में इस कदर रम जाते हैं तो कुछ इसका असर कुछ जादुई होता है. रूल तोड़ा और कुछ अलग बनने की कोशिश करें. कंगना रनौत और राजकुमार राव को स्क्रीन पर इस अंदाज में देखना शानदार है.शुभकामनाएं.''
There is something magical when brilliant actors dive into characters;break rules & dare to be different.@KanganaTeam & @RajkummarRao are a treat to watch as they unfold in #Judgementalhaikya All my wishes 🤗 @ektaravikapoor @ShaaileshRSingh #Prakashkovelamudi @KanikaDhillon
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) July 24, 2019
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी फिल्म देखी और कहा कि ये एक शानदार फिल्म है. उन्होंने लिखा, ''जजमेंटल है क्या एक बहुत क्रेजी फिल्म है. कंगना रनौत इसमें शानदार हैं. हर एक बार वो अपने कैरेक्टर को पर्दे पर लाने में कामयाब नजर आई हैं. राजकुमार राव भी बेहद शानदार काम करते नजर आए.''
#JudgementalHaiKya is a super crazy film. #KanganaRanaut is just fantastic, she manages to nail her character every single time. @RajkummarRao is just superb❤️A must watch film guys. Releasing this Friday! still tripping @ektaravikapoor @KanikaDhillon
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 24, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी ने निर्देशित किया है. फिल्म में कंगना रनौत, राजकुमार राव, बृजेंद्र काला, जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी हैं और यह 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)