मुंबई : आजकल कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती हैं तो किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को अपने निशाने पर लेने से नहीं चूकती हैं. रोजाना किसी न किसी फिल्म स्टार को कोसना जैसे उनका एक शगल सा बन गया है.
रविवार को मौका था कंगना द्वारा अपने ही घर में आयोजित अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की कथित सक्सेस पार्टी का. मुम्बई में खार स्थित अपनी बिल्डिंग के नीचे मीडिया को ढाई घंटे का इंतजार कराने के बाद जब कंगना मीडिया से मुखातिब हुईं तो सबसे पहले एक पत्रकार ने कंगना की इस लेटलतीफी के लिए सभी की तरफ से अपनी नाराज़गी व्यक्त की जिसके लिए कंगना को माफी मांगनी पड़ी.
इसके बाद कंगना की जुबां जैसे अंगारे बरसाने लगी. जाहिर है इस बार भी उनके निशाने पर बॉलीवुड के तमाम सितारे थे, मगर रणबीर कपूर को उन्होंने विशेष तवज्जो दी. अपने एक पॉलिटिकल पॉइंट को साबित करने के लिए कंगना ने इस बार रणबीर कपूर को अपने निशाने पर लिया और उनका मजाक उड़ाते हुए उनपर गैर-जिम्मेदाराना होने तक का इल्जाम लगा डाला.
कंगना ने पहले तो बिना नाम लिए बॉलीवुड के उन तमाम फिल्म सितारों को कोसा जो गंभीर मुद्दों पर और राजनीति से जुड़े मसलों पर बोलने से कतराते हैं. फिर उसके बाद दिमाग पर काफी जोर डालने के बाद उन्होंने सुपरस्टार रणबीर कपूर का नाम लिया और उनके हवाले से कहा कि एक दफा किसी इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि ''मेरे घर में बिजली और पानी आता है तो मैं पॉलिटिक्स पर क्यों बात करूं?'' कंगना ने बिफरते हुए कहा, "इस देश की वजह से आपका घर है. ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज़ में घूमते हैं. आप ऐसे कैसे बात कर सकते हैं?"
कंगना ने कहा फिल्मी सितारे राजनीति पर बोलने से घबराते हैं और खुद के हमेशा गैर-राजनीतिक होने का दावा करते हैं. फिर कंगना ने तमाम पत्रकारों से पूछा, "क्या मैं ऐसी इंसान हूं?" फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा, "नहीं." कंगना ने आगे कहा, "इससे (राजनीतिक विषयों पर बोलने से) मेरा करियर भी चला जाए तो चला जाए. मेरे घर में बिजली-पानी आता है तो इसका ये मतलब नहीं कि मुझे किसी कि नहीं पड़ी हुई है."
इसके बाद कंगना ने मीडिया की तरफ इशारा करते हुए कहा, "इस चलन को बदलना होगा और आप लोगों को इसे बदलना चाहिए. ऐसे लोगों (फिल्म सितारों) को (खरी-खोटी) सुनाना चाहिए. आप लोग (किसी सितारे से) ये सब कैसे सुन लेते हैं कि ''मुझे राजीनीति पर नहीं बोलना, मुझे अपने हाल पर छोड़ दीजिए, हमें तो सबसे बनाकर चलना पड़ता है."
खैर, कंगना ने बॉलीवुड सितारों को आगे और ज्ञान की और घुट्टी पिलाते हुए कहा, "आप क्या सोचते हैं, आपको बताना चाहिए... सितारों को अपने राजनीतिक रूझान के बारे में बात करनी चाहिए. आपको बताना चाहिए कि इस देश का युवा होने के नाते आप (तमाम मसलों पर) क्या सोचते हैं. आप ये नहीं कह सकते हैं कि मेरे घर में बिजली पानी आता है तो मुझे क्या लेना देना है. ऐसा कहना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. और इतना क्या करियर प्यारा हो गया है इनको कि इनको देश की भी नहीं पड़ी है."
कंगना ने कहा कि ये बेहद अफसोस की बात है कि हम ऐसे लोगों रोल मॉडल मानने लगते हैं. वैसे याद दिला दें कि 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज से पहले रखी गयी एक स्पेशल स्क्रीनिंग पर नहीं आने पर कंगना ने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
खैर, कंगना ने बॉलीवुड सितारों और खासकर रणबीर कपूर पर अपनी भड़ास निकालने से पहले ये भी कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में वो किसी भी तरह से सक्रिय नजर नहीं आएंगी और न ही राजनीति में आने को लेकर उनकी किसी तरह की कोई दिलचस्पी है.