एक्सप्लोरर
आजमा फल्लाह ने मारा अली मर्चेंट को ताना, कहा - बीवी की वजह से मिल गया शो वरना तुम्हारा करियर....
घर में कोई एक-दो ही शख्स बचे होंगे जिससे आजमा ने पंगा नहीं लिया होगा.

लॉक अप
लॉकअप में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री मारने वाली आजमा फल्लाह हर रोज किसी ना किसी से पंगा लेती नजर आती हैं. आज आजमा के निशाने पर आए सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट. अली से पंगा लेते हुए आजमा ने उनके और सारा के रिश्ते पर तीखे बोल तो बोले ही साथ ही उनके करियर पर भी सवाल उठा दिए. कंगना रनौत का शो लॉकअप दिन पर दिन और भी मजेदार होता जा रहा है. शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आए यह कंटेस्टेंट शो में तीखी मिर्ची का छौंक लगाते दिख रहे हैं. जहां आजमा जिन्हें प्यार से लोग चुटकी बुलाते हैं. वह कभी किसी की पर्सनल जिंदगी पर वार करती नजर आती हैं, तो किसी पर थूकती तो कभी पानी डालती दिखाई देती है.
छोटी सी आजमा ने कैदियों का जीना हराम कर दिया है. घर में कोई एक-दो ही शख्स बचे होंगे जिससे आजमा ने पंगा नहीं लिया होगा.ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें आजमा अली के साथ जुबानी जंग करती नजर आ रही है. आजमा अली को कहती दिखती हैं कि तुम इस शो में अपनी एक्स पत्नी के नाम पर ही आए हो, वरना तुम्हारा करियर तो खत्म हो चुका था.
View this post on Instagram
तो वही आजमा फल्लाह की इस बात से गुस्साए अली मर्चेंट उनको अपना काम गिनवाने लगते हैं और आजमा से कहते हैं कि- तू मेरा जितना एक परसेंट भी काम कर ले तो तुझे मान जाऊंगा.. तुम जैसों को तो मेरे शो में एंट्री भी नहीं मिलती... तुम्हें जो बोलना है बोलो मैं अपनी इंडस्ट्री में और अपने काम में बहुत आगे हूं.
आजमा की इन हरकतों की वजह से मंदाना करीमी और जीशान खान भी उनसे परेशान हो चुके हैं. आजमा फल्लाह जहां मंदाना करीमी के ऊपर बार-बार पानी फेंकती नजर आई हैं. तो वही उन्होंने एक दफा जीशान के बिस्तर पर थूक डाला था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion