नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर कआफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन हो सकता है कि अब फिल्म की कमाई पर गलत असर पड़े. गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है. 'मणिकर्णिका' भी पायरेसी की मार से बचने में नाकाम रही. फिल्म की दो दिनों की कमाई से फिल्म की टीम काफी खुश थी लेकिन अब हो सकता है कि मेकर्स को भी झटका लगे.


महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है लेकिन पायरेसी के कारण अब कंगना भी दर्शकों को हॉल तक खींचने में जरा नाकामयाब हो सकती हैं. पायरेसी पिछले कुछ समय में एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्मों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है. इससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस डाउन हो सकता है.


जाह्नवी कपूर की इस लत से बेहद परेशान हैं पापा बोनी कपूर, यहां पढ़िए दोनों की वॉट्सऐप चैट



बता दें कि ये फिल्‍म भारत के साथ साथ 50 अन्‍य देशों में भी रिलीज की गई है. वहीं इंडिया में इसे लगभग 3000 स्क्रीन्स मिली हैं. जबकि ओवरसीज में 700 स्‍क्रीन्‍स दी गई हैं. इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. इस फिल्म को तमिलरॉकर्स नाम की बेवसाइट पर लीक किया गया है. इससे पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', 'पेट्टा' और 'विश्वाशम' के भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक होने की खबरें सामने आई हैं.


काम न मिलने पर डिप्रेशन और शराब की लत का शिकार हो गए थे बॉबी देओल, पहली नजर में इस महिला को दे बैठे थे दिल



बता दें पिछले कुछ साल से भारत में पाइरेसी का बिजनेस काफी गर्म हुआ है. हिंदी और अन्‍य फिल्‍मों की बड़े से बड़े और छोटे से छोटे बजट की फिल्‍मों को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है. तमिलरॉकर्स ने इससे पहले 'एक्वामैन', 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', 'पेट्टा', 'सिंबा', 'जीरो', '2.0', और 'विश्वाशम' जैसी बड़ी फिल्‍मों को लीक किया है. 'मणिकर्णिका' की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपेनिंग की है.


Manikarnika Movie Review: लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना दमदार, कमजोर स्क्रिप्ट से हारी 'मणिकर्णिका'


वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.10 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही दो दिनों में ‘मणिकर्णिका’ की कमाई 26.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इसका निर्देशन क्रिश के साथ-साथ कंगना रनौत ने भी किया. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, कुलभूषण करबंदा, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय, जीशान अय्यूब और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है.