मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के ट्रेलर का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए ट्रेलर रिलीज की डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है. 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर 18 दिसंबर को लॉन्च होगा. इस बात की जानकारी प्रोड्यूसर्स मे दी है. फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च मौके पर फिल्म की टीम के साथ कंगना रनौत मौजूद रहेंगी. यह जी स्टूडियोज और कमल जैन द्वारा निर्मित है.


जैन ने बयान में कहा, "फिल्म का टीजर सभी ने पसंद किया और हर तरफ फिल्म को लेकर चर्चा है और उम्मीद है, फिल्म का ट्रेलर भी सभी को पसंद आएगा." उन्होंने कहा, "ट्रेलर यकीनन टीजर से एक पायदान ऊपर होगा. मैं निजी तौर पर यह मानता हूं कि यह हाल के दिनों में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में से सबसे बेहतरीन ट्रेलर में से एक है."


फिल्म 25 जनवरी, 2019 को 50 से अधिक देशों में रिलीज होगी. कंगना काफी समय से इस फिल्म में बिजी है. शूटिंग के सेट से कंगना की काफी सारी तस्वीरे और उनका लुक भी सामने आ चुका है. अभी तक कई अलग-अलग किरदारों को परदे पर उकेर चुकी कंगना को रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि कंगना की ये फिल्म अभी तक काफी विवादों का सामने कर चुकी है.