नई दिल्ली: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' तीन जनवरी, 2020 को जापान में रिलीज हो रही है. कंगना और राधा कृष्णा जगरलामुदी (कृष) द्वारा निर्देशित यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. जापान में इस फिल्म को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल रिलीज करेगा.
जापान में फिल्म की रिलीज पर जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रधान विभा चोपड़ा ने कहा, "रानी लक्ष्मीबाई की यह कहानी सही मायनों में उनकी वीरता, शक्ति और बलिदान को दर्शाती है. विश्व स्तर पर दर्शकों के साथ उनकी इस गाथा को याद करते हुए 'मणिकर्णिका' जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है."
आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगप्पा और अंकिता लोखंडे भी नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म भारत में इसी साल की शुरुआत में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 79 करोड़ रुपये था, जबकि इसने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में कुल 152 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें:
Throwback: 33 साल के अनुपम खेर ने किया था दिलीप कुमार को रिप्लेस, बने थे हेमा मालिनी के पिता
Video: कार्तिक आर्यन बोले- सारा अली खान को बनाऊंगा 'पत्नी', तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
कड़ाके की ठंड में शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन, फोटो देख बेटी श्वेता ने दिया ऐसा रिएक्शन