VIDEO: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका..’ का दूसरा गाना ‘भारत ये रहना चाहिए’ हुआ रिलीज़
इससे पहले फिल्म का पहला गाना विजय भव: रिलीज़ किया गया था. विजय भव: के लिरिक्स भी प्रसून जोशी ने ही लिखे थे और गायन का ज़िम्मा शंकर महादेवन ने निभाया था.
मुंबई: कंगना रनौत की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है. दो मिनट 47 सेकेंड के इस गाने के बोल हैं ‘भारत ये रहना चाहिए’. देशभक्ति से ओत प्रोत इस गाने के लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे हैं. गाना काफी दमदार है और इसके लिरिक्स भी काफी गहरे हैं.
‘भारत ये रहना चाहिए’ गाने को शंकर महादेवन ने गाया है. इसकी संगीत का ज़िम्मा शंकर एहसान लॉय की तिगड़ी ने निभाया है. गाने में कंगना रनौत बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कंगना की शादी से लेकर उनके जंग में लड़ने तक के दृश्यों को इस छोटे से वीडियो सॉन्ग में शामिल किया गया है.
इससे पहले फिल्म का पहला गाना विजय भव: रिलीज़ किया गया था. विजय भव: के लिरिक्स भी प्रसून जोशी ने ही लिखे थे और गायन का ज़िम्मा शंकर महादेवन ने निभाया था. विजय भव: गाने को यूट्यूब पर अब तक 6 दिनों में एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन राधा कृष्णा जगरलामुडी और कंगना रनौत ने किया है. इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और कमल जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में कंगना के साथ टीवी की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी नज़र आएंगी. इनके अलावा डैनी डेंगज़ोग्पा और सुरेश ओबरॉय भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे.
यहां देखें गाना...