कंगना रनौत ने उड़ाया आलिया भट्ट और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मजाक, बोलीं- छोटा बच्चा बना गैंगस्टर
बॉलीवुड एक्ट्र्से कंगना रनौत ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर तंज कसा है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फिल्म थलाइवी डिजिटल रिलीज नहीं होगी. उनकी फिल्म के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बेबाक बयान और निडरता के लिए भी जानी जाती हैं. इस मामले में उनके कई फैन उन्हें सपोर्ट भी करते हैं. अब कंगना रनौत ने बिना आलिया भट्ट और उनकी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नाम लिए तंज कसा है.
कंगना रनौत उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते थलाइवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. कंगना रनौत ने इस खबर को 'फर्जी प्रोपेगैंडा' बताया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक ऐलान किया. उन्होंने लिखा,"थलाइवी का डिजिटल राइट अमेजन(तमिल) और नेटफ्लिक्स (हिंदी) के साथ है."
कंगना ने आगे लिखा,"दोनों में से कोई भी थिएटर में रिलीज होने से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं कर सकता है. थलाइवी थिएटर में रिलीज होने की हकदार है और मेकर्स इसके लिए सुनिश्चित हैं. फर्जी प्रचार करने करने वाली बिकाऊ मिडिया के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा."
यहां देखिए कंगना रनौत का इंस्टा स्टोरी-
बुरी एक्टिंग का बना मजाक
इसके बाद कंगना ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिया की बेड एक्टिंग पर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा,"बिकाऊ मीडिया ने एक फिल्म के बारे में लिखा जिसके ट्रेलर की काफी आलोचन हुई और बुरी एक्टिंग के लिए उसका मजाक बना और एक छोटे बच्चे को बतौर गैंगस्टर कास्ट किया और अब वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है."
रंगोली चंदेल ने शेयर किया स्क्रीन शॉट
कंगना ने आगे लिखा,"उस फिल्म के बारे में लिखो जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पटक दी गई है क्योंकि उसका रियलिटी चेक हो गया है कि फिल्म एक गलती है, मैं ने उसके बारे में कोई ज्यादा न्यूज देखी." कंगना से पहले उनकी बहन रंगोली चंदेल एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें संजय लीला भंसाली द्वारा गंगूबाई काठियाबाड़ी को ओटीटी रिलीज के लिए बताया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामला: आरोपी साहिल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दी अग्रिम जमानत की अर्जी