बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वाले ट्वीट तूल पकड़ लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था. इसके बाद कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी. कंगना के इस बयान पर लोगों के मिले-जुले रिएक्सन आ रहे हैं. कोई उनका सपोर्ट कर रहा है, तो कोई उनका विरोध कर रहा है.


कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई पुलिस बॉलीवुड ड्रग माफिया के खिलाफ एक्शन लेने बजाय चुप्पी साधे बैठी है. कंगना के इस बयान पर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी शुक्रवार को रिएक्शन दिया है. मनसे ने कंगना को चेतावनी दी है कि वह मुंबई पुलिस की आलोचना न करें जबकि कांग्रेस ने कंगना के पीछे बीजेपी आईटी सेल पर काम करने का आरोप लगाया.


कंगना को मनसे की चेतावनी


मनसे फिल्म वर्कर्स यूनियन के प्रमुख अमेया खोपकार ने कहा कि मुंबई पुलिस के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,"मुंबई अगर सुरक्षित है, तो सिर्फ मुंबई पुलिस की वजह से. महिलाएं रात को भी कहीं भी आ-जा सकती हैं. हम किसी को भी इसकी इज़ाजत नहीं देते किं मुंबई पुलिस की गैर न्यायिक तरीके से आलोचना करें."


बीजेपी आईटी सेल का कैंपेन


वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कंगना के पीछे बीजेपी आईटी सेल के काम करने का दावा किया. उन्होंने कहा,"कंगना रनौत सिर्फ चेहरा है लेकिन पूरा कैंपेन बीजेपी आईटी सेल के लोग चला रहे है जिससे की राज्य सरकार लड़खड़ा जाए." उन्होंने बीजेपी नेता राम कदम का नारको टेस्ट करवाने की मांग की. बता दें कि राम कदम ने कंगा रनौत का सपोर्ट किया था.


JL50 Review: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, फ्लाइट के बीच में खो जाने का खतरा है