बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं. मुंबई जाने के लिए वह मनाली स्थित अपने घर से निकल चुकी हैं. वह चंडीगढ़ से फ्लाइट दोपहर 12 बजे के बाद फ्लाइट लेंगी. लेकिन इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है. वह हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के कोठी स्थित एक मंदिर के सामने प्रार्थना करती हुईं नजर आ रही हैं. यह मंदिर चंडीगढ़ रूट पर पड़ता है.
कंगना रनौत मंडी के भानवला गांव से चंडीगढ़ के लिए एक घंटे पहले निकली हैं. उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और सुरक्षा कर्मी भी हैं. इस दौरान कंगना रनौत ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हैं. वह लगातार महाराष्ट्र और मुंबई को लेकर अपने सपने और अनुभव के बारे में बता रही हैं. कंगना ने एक ट्वीट में बताया कि मुम्बादेवी चाहती है कि मैं मुंबई में रहूं.
कंगना ने एक ट्वीट में लिखा,"मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है,हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए,सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया." इसके अलावा कंगना ने अपने महाराष्ट्र प्रेम को भी दिखाया.
महाराष्ट्र ने सबकुछ दिया
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,"ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्र ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा."
कंगना-संजय राउत विवाद
बता दें कि कंगना रनौत ने आज सांसद संजय राउत और शिवसेना को मुंबई आने की चुनौती दी है. संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी. दोनों के बीच इतना बड़ा की महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ ड्रग मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, बीएमसी ने उनके ऑफिस में अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाकर सील कर दिया है.