जयललिता का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत, कहा- मेरी और उनकी जिंदगी में कई समानताएं
32वें जन्मदिन के मौके पर कंगना ने बर्थडे का केक मीडिया के सामने काटा और जे. जयललिता का रोल निभाने को लेकर अपना उत्साह जताया. इसके साथ ही कंगना ने चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर भी बड़ी बात कही है.
मुंबई: हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बात का ऐलान किया था कि वो जल्द ही खुद पर एक बायोपिक बनाएंगी, जिसे वो खुद ही निर्देशित करेंगी. इस ऐलान को अभी एक महीना भी नहीं बीता था कि कंगना ने तमिल नाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की बायोपिक में काम करने का ऐलान कर दिया.
शनिवार यानि 24 मार्च को अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर कंगना ने बर्थडे का केक मीडिया के सामने काटा और जे. जयललिता का रोल निभाने को लेकर अपना उत्साह जताया.
कंगना ने कहा, "मैं हमेशा से क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्मों में काम करना चाहती थी. जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं तो देखते हैं कि वो लोग सिर्फ़ अपना सिनेमा देखते हैं. ऐसे में देश के उस हिस्से से काफ़ी डिस्केनट है. तो मैं सोच रही थी कि (क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में) अच्छा अवसर मिले कभी और ऐसे में ये फिल्म मेरे हिस्से मैं आ गई."
View this post on Instagram
कंगना ने आगे कहा, "मैं अपनी बायोपिक बनाने के बारे में सोच रही थी. उसी पर काम भी चल रहा था. मगर जे. जयललिता की कहानी और मेरी कहानी में काफ़ी समानता है और उनकी सक्सेस स्टोरी मुझसे कहीं ज़्यादा बड़ी है. जब मैंने इस फिल्म का नरेशन सुना तो मुझे लगा कि इस वक्त मैं या तो वो (जे. जयललिता की बायोपिक) फिल्म करूं या फिर अपनी फिल्म कर लूं. मगर मैंने उस फिल्म के लिए हामी भर दी."
कंगना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यत: ये फिल्म तमिल भाषा में बनेगी और हिंदी में भी इसे रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के लिए तमिल सीखने के बारे में कंगना ने कहा, "हां इस फिल्म के लिए तमिल सीखूंगी. अगर मैं नाकाम हो साबित हुई तो फिर इसे डब करना पड़ेगा. मगर मैं यकीनन सीखूंगी."
View this post on Instagram
अभिनय के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी कंगना से जब पूछा गया कि क्या 'मणिकर्णिका' से भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की उम्मीद है? इसपर कंगना ने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि इस बार उन्हें 'मणिकर्णिका' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला तो राष्ट्रीय पुरस्कार की विश्ववसनीयता पर सवाल खड़े हो जाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि इस बार उनसे अच्छा कोई और परफॉर्म करे, ऐसे में वो खुद से कहेंगी कि वो राष्ट्रीय पुरस्कार डिज़र्व नहीं करती हैं. कंगना ने कहा, "मुझे हैरानगी होगी कि इस साल और अगले साल 'मणिकर्णिका' से बेहतर कोई और परफॉर्मेंस साबित हो. मुझे नहीं लगता है कि 'मणिकर्णिका' से बेहतर कोई और परफॉर्मेंस बेहतर साबित होगी."
कंगना ने अंत में इन आम चुनावों के दौरान लोगों से अपना फर्ज निभाते हुए मतदान करने की भी अपील की.