Padma Awards 2020: कंगना रनौत ने सरकार का किया शुक्रिया, बोलीं- देश की महिलाओं को करती हूं समर्पित
बेबाक अंदाज में दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. कंगना ने इस पुरस्कार को देश की महिलाओं को समर्पित किया है.
Padma Awards 2020: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम ऐलान गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्मश्री अवॉर्ड्स के लिए किया गया है. इस बारे में कंगना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. समाजिक मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी राय रखने वाली कंगना इस सम्मान के लिए बेहद खुश हैं.
कंगना रनौत ने कहा, "मैं हैरान हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इस सम्मान के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की और उन्हें पूरा करने की हिम्मत करती है. हर बेटी को, हर मां को और महिलाओं के सपने जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे.”
Padma Awards 2020: कंगना रनौत-करण जौहर और एकता कपूर समेत 5 फिल्मी हस्तियों को पद्मश्री का ऐलान
कंगना को इससे पहले 3 बार उनकी कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. हाल ही में कंगना की फिल्म 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. बता दें कि कंगना के साथ-साथ इस लिस्ट में मनोरंजन जगत की पांच हस्तियों के पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर, अदनान सामी और सिंगर सुरेश वाडेकर के नाम शामिल हैं.
Padma Awards 2020: पुरस्कार मिलने पर बोले करण जौहर- भावनाएं बयां करने के लिए नहीं हैं शब्द
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड