एक्सप्लोरर
Advertisement
Manikarnika Row: कंगना रनौत का कृष का जवाब, कहा- मुझे सबक सिखाने के लिए सोनू सूद के साथ बनाओ फिल्म
फिल्म मणिकर्णिका को लेकर निर्देशक कृष के बयानों का कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है. कंगना ने पलटवार करते हुए कहा है कि कृष को मुझसे बदला लेने के लिए अब सोनू सूद के साथ मिलकर फिल्म बनानी चाहिए.
फिल्म मणिकर्णिका को लेकर निर्देशक कृष के बयानों का कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है. कंगना ने पलटवार करते हुए कहा है कि कृष को मुझसे बदला लेने के लिए अब सोनू सूद के साथ मिलकर फिल्म बनानी चाहिए.
कंगना ने कहा, कृष का इस प्रकार से मुझ पर आरोप लगाना गलत है. यदि उन्हें लगता है कि वो सही हैं तो उन्हें आगे आकर इसे साबित करना चाहिए. मीडिया से बात करने से उनकी कोई सहायता नहीं होगी. इसे सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है और मैंने इसका निर्देशन किया है.
कंगना ने आगे कहा, ''फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और इसके बारे में अब कुछ नहीं किया जा सकता. साथ ही जो लोग ये कह रहे हैं कि मैंने उनके सीन काटे हैं तो उन्हें मैं बस ये कहना चाहूंगी कि आज मैं जहां भी हूं, मैंने अपने करियर में जो भी हासिल किया है. ये सब मैंने अपने दम पर हासिल किया है मेरे पिता ने ये मुझे विरासत में नहीं दिया है. अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए मेहनत कीजिए इस तरह रोने से कोई फायदा नहीं होगा.''
'मणिकर्णिका' विवाद पर डायरेक्टर- फिल्म सोने जैसी थी, कंगना ने उसे चांदी में बदल दिया
कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने खिलाफ बयान बाजी करने वाले एक्टर्स को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रोने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा, ''मैं कृष को यही राय देना चाहूंगी कि वो सोनू सूद, मिष्ठी चक्रवर्ती और अपूर्व असराणी के साथ मिलकर फिल्म बनाकर मुझे सबक सिखाना चाहिए.'' बता दें कि कंगना ने ये बयान जेनेवा टुडे से बात करते हुए दिए.
क्या हैं कृष के आरोप
हाल ही में यह पूछे जाने पर कि 'मणिकर्णिका' का आपने कितना निर्देशन किया है, इसे लेकर कई अटकलें हैं तो कृष ने कहा, "आपका मतलब पर्दे पर देख रहे हैं क्या उससे है? मैंने फिल्म देखी है. मैं कहूंगा कि यह 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे फिल्म के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की उनकी खातिर चुप रहना पड़ा.''
उन्होंने कहा, ''अगर अब मैंने इस बारे में नहीं बोला कि कंगना ने फिल्म के साथ क्या किया तो मैं अपनी सारी मेहनत पर पानी फेर दूंगा. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए. मैं कहूंगा कि मैंने जो निर्देशन किया था, वह शुद्ध सोने जैसा था. कंगना ने इसे चांदी में बदल दिया."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion