BMC कार्रवाई पर कंगना रनौत का जवाब- बोलीं- फ्लैट में अवैध निर्माण के लिए शरद पवार जिम्मेदार, उनके पार्टनर की है बिल्डिंग
कंगना रनौत ने अब एनसीपी नेता शरद पवार पर निशाना साधा है. दरअसल, कहा जा रहा है बीएमसी ने कंगना के फ्लैट में हुए अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस दिया है. हालांकि ये नोटिस इमारत के बिल्डर को दिया है. बिल्डर एनसीपी नेता शरद पवार का पार्टनर है.
बीएमसी ने एक दिन पहले कंगना रनौत के ऑफिस में नोटिस चस्पा कर अवैध निर्माण का गिरा दिया है. इसके बाद बीएमसी का कहना है कि कंगना रनौत जिस फ्लैट में रहती हैं, उसमें अवैध निर्माण हुआ है. इसे लेकर पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना ने इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग की फ्लैट में वह रहती हैं, उसे एनसीपी नेता शरद पवार से खरीदा गया है. बिल्डिंग से जुड़े विवादों के लिए वे जिम्मेदार नहीं है.
कंगना रनौत का कहना है कि मामला सिर्फ उनके फ्लैट का नहीं है, बल्कि पूरी बिल्डिंग का है. इसके लिए जवाबदेह वे नहीं, बल्कि शरद पवार हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह विवाद कंगना और बीएमसी का नहीं है बल्कि इमारत के बिल्डर और महानगर पालिका के बीच है. साल 2018 में बीएमसी द्वारा नोटिस दिया गया था, जिसके बाद इस एक्शन नहीं लेने का स्टे ऑर्डर लिया गया था.
पूरी बिल्डिंग में नियमों की अनदेखी
मुंबई महानगर बीते सोमवार को डिंडोसी की कोर्ट में फिर से अर्जी दी है कि जो स्टे दिया गया था, उसे हटा दिया जाए और इस पर कार्रवाई करनी दी जाए. बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग के अंदर हुए काम में अनियमितता पाई थी. इसे लेकर ही बीएमसी ने नोटिस दिया और बिल्डर ने बाद में अदालत से स्टे लिया था.
यहां देखिए कंगना का ट्वीट-
फर्जी खबरें फैला रही ही बीएमसीPaid sources of Maha government are spreading fake info,BMC never sent any notice to me until yesterday,in fact I got all the documents cleared myself from BMC for renovations. @mybmc at least have the courage to stand by your audacity ???? why lie now? pic.twitter.com/CVUQGxkNiS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बता दें कि कंगना रनौत ने एक ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार के पैसे खाए हुए सूत्र फर्जी जानकारी फैला रहे हैं, बीएमसी ने कल तक मुझे कभी कोई नोटिस नहीं भेजा, वास्तव में मैंने सभी दस्तावेजों को बीएमसी से रेनोवेशन के लिए खुद मंजूरी ली थीं। @mybmc कम से कम अपने दुस्साहस के साथ खड़े होने का साहस करें, अब क्यों झूठ बोल रहे है?'