इस बार आदत से बाज आ गईं Kangana Ranaut? महाकाल के दर्शन करने गए विराट-अनुष्का पर किया ऐसा कमेंट
Kangana Ranaut on Virat-Anushka: कंगना रनौत ने हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसमें वह महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं.
![इस बार आदत से बाज आ गईं Kangana Ranaut? महाकाल के दर्शन करने गए विराट-अनुष्का पर किया ऐसा कमेंट Kangana Ranaut-on Virat-Anushka What does Kangana Ranaut have to say about Virat Kohli Anushka Sharma pooja at the Mahakaleshwar temple इस बार आदत से बाज आ गईं Kangana Ranaut? महाकाल के दर्शन करने गए विराट-अनुष्का पर किया ऐसा कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/6432f3495fa0621ecad2a614f37805c81678020214435632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut on Virat-Anushka: भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट होने वाला है. उससे पहले बॉलीवुड के इस स्टार कपल विराट कोलही और अनुष्का शर्मा ने महाकालेश्वर के दर्शन किए. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कई महीनों से मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में दोनों को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में स्पॉट किया गया. दोनों ने देवादिदेव महादेव की पूजा की. इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. कंगना रनौत ने उनकी तस्वीरें देखकर अपनी राय रखी.
कंगना आए दिन बॉलीवुड पर व्यंग्य करती हैं. जैसे ही कोई चीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती है कंगना अपने सवालियां निशानों से उनपर ताने मारने से नहीं चूकतीं. लेकिन इस बार बिल्कुल उलट है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'विरुष्का' की तस्वीर शेयर की. 'पावर कपल' लिखा है.
कंगना ने की कपल की तारीफ
कंगना यहीं नहीं रुकीं, एक्ट्रेस ने विराट-अनुष्का की तारीफ शेयर करते हुए लिखा, "वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, सभी के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वे न केवल ईश्वर की कृपा पाते हैं, बल्कि धर्म और सभ्यता का भी गुणगान करते हैं. इसके अलावा, राज्य में पर्यटन के विकास से राष्ट्र को आर्थिक रूप से मदद मिल रही है.''
एक महीने पहले अनुष्का और विराट ऋषिकेश के पति दयानंद गिरी के आश्रम गए थे. वहां दोनों ने स्वामीजी की समाधि पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया. वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. स्टार कपल ऋषिकेश के आश्रम गए और वहां कई आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उनकी ओर से आश्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया. ऋषिकेश में ही नहीं, विरुष्का ने साल की शुरुआत में अपनी बेटी वामिका के साथ निम करोली बाबा के आश्रम का भी दौरा किया.
यह भी पढ़ें- TV के राम कपूर ने पत्नी का ऐसा वीडियो कर दिया शेयर, गुस्से से आगबबूला होकर गौतमी ने एक्टर को दे दी ये सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)