मुंबईः 'दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर के लेखक आशीष कौन ने पहले से ही अपनी किताब के कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में कंगना रनौत के खिलाफ केस दायर किया हुआ है. अब पासपोर्ट मामले में भी उनकी ओर से एक याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर किया गया है.


आशीष कौल के वकील अदनान ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कंगना ने जून में पासपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर कोर्ट को गुमराह किया था और खुद पर चल रहे तीन मुकदमों (देशद्रोह, जावेद अख्तर मानहानि मामला और कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला) की बजाय सिर्फ दो मुकदमों की जानकारी अदालत को दी थी.


ऐसे में कंगना पर झूठी जानकारी देकर कोर्ट को गुमराह करने को लेकर नया मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है जिसके तहत पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है और इसके लिए कंगना को जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है.


उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने पासपोर्ट मामले में अदालत को गुमराह करने से जुड़ी जावेद अख्तर की इंटरवेशन पीटिशन को सोमवार को खारिज कर‌ दी थी.


मगर आशीष कॉल के वकील अदनान ने जावेद अख्तर के साथ समन्वय कर इस मसले को कोर्ट के सामने उठाने का फैसला किया है जिसकी सुनवाई अब 11 अगस्त को होगी.


बता दें कि कंगना रनौत ने जून में अपने पासपोर्ट के नवीकरण की गुहार बॉम्बे हाई कोर्ट से लगाते हुए 25 जून से यूरोप में अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग शेड्यूल में शामिल होने की बात कही थी. 


उनका पासपोर्ट का रीन्यूवल तो हो गया था और शूटिंग के लिए वो विदेश भी चलीं गईं थीं मगर उनपर अपने ऊपर चल रहे मुकदमों को लेकर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगा है.