Kangana Ranaut Shocking Statment: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की रिलीज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच उन्हें धाकड़ बयानबाजी करते हुए भी सुना जा रहा है. हाल ही में उन्होंने स्टारकिड्स (Starkids) के लुक्स का मजाक बनाया, और फिर बॉलीवुड पर भी भड़ास निकाला. आए दिन कंगना (Kangana) को कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट देते हुए देखा जा रहा है.अब हाल ही में कंगना ने एक और बड़ा बयान दिया है. दरअसल कंगना (Kangana) ने कहा है कि वो बॉलीवुड का कोई सितारा ऐसा नहीं है जिसे वो घर बुला सकें. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना (Kangana) से पूछा गया कि वो इंडस्ट्री के उन तीन लोगों का नाम बताएं, जिन्हें अपने घर इंवाइट करना चाहती हैं.


कंगना (Kangana) ने बेबाक तरीके से इसका जवाब देते हुए कहा- इस सेवा के लायक बॉलीवुड में कोई नहीं है. घर तो बिल्कुल भी बुलाओ ही नहीं. कहीं बाहर मिल लो तो ठीक है, लेकिन घर किसी को मत बुलाओ.जब इसी इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उनका कोई सिंगर फ्रेंड भी नहीं है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. ये लोग है ही नहीं मेरे दोस्त बनने लायक. क्वालिफिकेशन चाहिए होती है मेरा दोस्त बनने के लिए. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उन लोगों को कंगना के ये तीखे बयान जरूर चुभ सकते हैं जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया है.






ये भी पढ़ें:- Devoleena Bhattacharjee Video: देवोलीना भट्टाचार्य के ग्लैमरस अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, किलर लुक में ढा रही हैं कहर


पिछले दिनों दबंग सलमान खान ने भी कंगना को सपोर्ट किया था. अपने अकाउंट पर सलमान खान ने धाकड़ का ट्रेलर शेयर कर कंगना और उनकी टीम को बधाई दी थी.इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने भी सलमान के इस जेस्चर से खुश होकर आभार जताया था. कंगना ने कहा था कि अब वो कभी भी नहीं कहेंगी कि अकेली हैं वो इंडस्ट्री में. मालूम हो कंगना की फिल्म धाकड़ 20 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें:- KGF 2: फिल्म के बाद रॉकी इफेक्ट पर बोले यश, कहा- रॉकी मुझमें और आप में है