एक्सप्लोरर
Advertisement
कंगना रनौत ने छोड़ी अनुराग बासु की फिल्म 'इमली', कहा- अपने निर्देशन पर करना है फोकस
कंगना रनौत निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म ‘इमली’ से बाहर हो गईं हैं क्योंकि वह अपना ध्यान फिल्मों के निर्देशन पर केंद्रित करना चाहती हैं.
कंगना रनौत निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म ‘इमली’ से बाहर हो गईं हैं क्योंकि वह अपना ध्यान फिल्मों के निर्देशन पर केंद्रित करना चाहती हैं.
‘इमली’ में राजकुमार राव हैं और बासु के साथ कंगना की यह तीसरी फिल्म होती. उनके करियर की पहली फिल्म ‘गैंगेस्टर’ का निर्देशन अनुराग ने ही किया था. इसके अलावा वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी निर्देशक के साथ काम कर चुकी हैं.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ इमली की शूटिंग नवंबर, 2018 से शुरू होनी थी लेकिन इस दौरान उन्हें ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग और निर्देशन दोबारा करना था, इसलिए 'इमली' टल गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अनुराग और मैंने इस बारे में बात की. मुझे बेहद बुरा लग रहा है क्योंकि ‘इमली’ मुझे अपने मेंटॉर के साथ काम करने का दोबारा अवसर दे रही थी लेकिन मैं कुछ सप्ताह में अपनी ही फिल्म की घोषणा करनेवाली हूं. मैंने इस बारे में बासु को बता दिया है और वह मेरी स्थिति समझते हैं.’’
कंगना के आरोप पर पहलाज निहलानी का पलटवार, कहा- मुझसे पंगा मत लो
अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान अगली फिल्म पर है, जिसका वह निर्देशन कर रही हैं. आपको बता दें कि कंगना रनौत के पास फिलहाल कुछ बेहद खास प्रोजेक्ट हैं. जिनमें सबसे पहली है उनकी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' है. फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे. इसके अलावा वो अपनी बायोपिक पर भी काम कर रही हैं.
कुछ वक्त पहले ही कंगना रनौत ने ये ऐलान किया था कि वो दुनिया को अपने स्ट्रगल की कहानी बताना चाहती हैं और खुद ही अपनी बायोपिक को डायरेक्ट करेंगी. इसके अलावा उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है जिसमें वो दिवंगत नेता और अभिनेत्री जयललिता का किरदान निभाती नजर आएंगी. एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं कंगना की बहन रंगोली, 'छपाक' का पोस्टर देख इमोशनल हुईं ये फिल्म तमिल भाषा में बनेगी और हिंदी में भी इसे रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के लिए तमिल सीखने के बारे में कंगना ने कहा, "हां इस फिल्म के लिए तमिल सीखूंगी. अगर मैं नाकाम हो साबित हुई तो फिर इसे डब करना पड़ेगा. मगर मैं यकीनन सीखूंगी."View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement