'12वीं फेल' की फैन हुईं Kangana Ranaut, विक्रांत मैसी की तारीफ में लिखा- 'वह इरफान खान की कमी को पूरा कर सकते हैं'
Kangana Ranaut: कंगना रनौत पिछले साल रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' की फैन हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्रांत मैसी और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.

Kangana Ranaut On Vikrant Massey 12th Fail: विक्रांत मैसी की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' को दर्शकों का काफी शानदार रिस्पॉन्सम मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया. फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की कईं सेलेब्स ने काफी तारीफ की वहीं कंगना रनौत ने भी अब '12वीं फेल' और विक्रांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने विक्रांत की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर दी है.
कंगना ने ‘12वीं फेल’ की जमकर तारीफ की
कंगना ने ‘12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट में लिखा, "क्या शानदार फिल्म है.. एक हिंदी मीडियम से होने के नाते मैं एक रूरल गांव से हूं और अपने स्कूल के सालों में बिना रिजर्वेशन के एंट्रेस एग्जाम के लिए जनरल कास्ट की स्टूडेंट होने के नाते, मैं पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ एक फ्लाइट में इतना कभी नहीं रोई, मेरे को-पैसेंजर मुझसे चिंतित नजरें चुरा रहे थे, मैं शर्मिंदा हूं.'
विक्रांत मैसी इरफान खान की कमी पूरा कर सकते हैं
अगली स्टोरी में उन्होंने लिखा, ''विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है. विक्रांत मैसी अमेजिंग से भी परे है!! अपने आने वाले वर्षों में वह इरफ़ान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं... डियर आपकी प्रतिभा को सलाम.''
‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर की दमदार कमाई
बता दें कि ‘12वीं फेल’ का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. ये एक लो बजट फिल्म है. इसे 20 करोड़ रुपये के मिनिमम बजट पर बनाया गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. हाल ही में हॉटस्टार पर भी रिलीज हो चुकी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ‘12वीं फेल’ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है.
ये भी पढ़ें:-Best Cop Movies On OTT: 'इंडियन पुलिस फोर्स' से पहले ओटीटी पर देखें ये 6 एक्शन पैक्ड Cop मूवीज, आज ही करें बिंज वॉच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

