Kangana Ranaut Praised Anupam Kher: बॉलीवड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी काफी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं हाल ही में अनुपम खेर ने कंगना रनौत की काफी तारीफ की थी. अब एक्ट्रेस ने भी ट्वीट कर खेर की तारीफ के पुल बांधते हुए उन्हें स्ट्रॉन्ग और सिक्योर मैन कहा.


कंगना ने ट्वीट कर अनुपम खेर की तारीफ की
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अनुपम खेर की तारीफ में पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने लिखा है, “लोग वुमन एम्पावरमेंट के बारे में तब तक बात करते हैं जब तक कि उन्हें एक सशक्त महिला नहीं मिल जाती है और उनकी इगो उसे कुचलना चाहता है लेकिन रियल में एक स्ट्रॉन्ग और सिक्योर मैन हमेशा एक महिला को प्रोटेक्ट करना चाहेगा वह कितनी भी उग्र/सशक्त क्यों न हो. @AnupamPKher जी थैंक्यू, मुझे हमेशा आपके आसपास प्यार और सराहना महसूस होती है. ”


 






अनुपम ने कंगना के 'मुस्लिम एक्ट्रेसेस' वाले ट्वीट पर की थी बात
बता दे कि एक इंटरव्यू में अनुपम ने कंगना के 'मुस्लिम एक्ट्रेसेस' वाले ट्वीट के बारे में बात की था, जिस पर उर्फी जावेद का भी ध्यान गया था. अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट बॉलीवुड हिट ‘पठान’ के बारे में लिखा था कि भारत हमेशा खान एक्टर और मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर ओब्सेस रहा है. इस पर उर्फी ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह (कंगना) टैलेंट को धर्म के चश्मे से न देखे. वहीं अनुपम खेर ने इस एपिसोड को लेकर डीएनए से बात करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि आर्ट का अपना स्थान है, और धर्म का अपना स्थान है. धर्म के वजह से कोई फिल्म देखने नहीं जाता है, कला की वजह से ही फिल्म देखने जाते हैं." आप फिल्म देखने के बाद मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे नहीं जाते हैं. आप वहां जाते हैं क्योंकि आपको अपने धर्म पर भरोसा है. "


अनुपम खेर ने कहा था कंगना की सफलता का जश्न मनाना चाहिए
कंगना की तारीफ करते हुए खेर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि कंगना एक बहादुर लड़की हैं. अगर हम महिला सशक्तिकरण की सराहना करते हैं, तो हमें कंगना की सफलता का जश्न मनाना चाहिए. मुझे लगता है कि वह बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं 534 फिल्में करने के बाद यह कह रहा हूं."


इमरजेंसी’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे अनुपम-कंगना
बता दें कि कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगीं. वहीं फिल्म में अनुपम खेर राजनीतिक नेता जेपी नारायण का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...