मुबई : पुलवामा पर हुए आत्मघाती हमले के बाद किए गए एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान द्वारा अपने मिग 17 से पाकिस्तान के एफ 16 फाइटर प्लेन को मार गिराने, उसके बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर पैराशूट से कूदकर तमाम तरह की जांबाजी दिखाने और सुरक्षित वतनवापसी के लिए कंगना रनौत ने उनकी तारीफ की. कंगना ने कहा, "हमारे सैनिक पहले भी कैप्चर हुए हैं लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि इस तरह से हमारे सैनिक वापस आए हों. हमने उन्हें कई टुकड़ों में तो रिसीव किया है मगर इस तरह (अभिनंदन की तरह) से उन्हें रिसीव नहीं किया है."


कंगना ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में कहा, "ये नये भारत की शुरुआत है. दुनिया के सामने हमने अपना पक्ष बेहद साफगोई से रख दिया है कि हम चुप नहीं बैठने वाले हैं. हम उसी तरह का जवाब देंगे जिस तरह से हाल ही में हमने (पाकिस्तान को) दिया है. यकीनन इस तरह की रणनीति हमारे लिए बेहद कारगर है."


हाल ही में दिल्ली में हुए एक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से हुई अपनी मुलाकात के बारे में पूछे गए एक सवाल के बारे में कंगना ने कहा, "मैंने (पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के लिए) प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. ये बेहद ट्रिकी सिचुएशन थी मगर जिस तरह से उन्होंने इसे हैंडल किया, उसे कोई और हैंडल नहीं कर सकता था."





कंगना ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी की बार बार और कड़े शब्दों में आलोचना की जाती है जो कि बेहद दुखद भी है. कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर उन्होंने सभी की तरफ से उन्हें शुक्रिया कहा और उन्हें कहा कि हम उनकी लीडरशिप में बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं.


कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बतौर निर्माता वो नहीं चाहेंगी कि उनकी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज हों. कंगना ने कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्म की रिलीज के हिसाब से पाकिस्तान एक बहुत बड़ी टेरेटरी है और फिल्मों की रिलीज के लिए पाकिस्तान इतना अहम देश भी नहीं है.





कंगना‌ ने कहा कि उनके लिए देश और जवानों के जज्बात काफी मायने रखते है और हमारी फिल्मों को वहां रिलीज नहीं करने का फैसला भले ही एक छोटा सा फैसला हो मगर एक बहुत अहम कदम है. कंगना ने कहा कि अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे और कदम उठा सकते हैं तो हमें जरूर उठाना चाहिए.


कंगना ने ये तमाम बातें 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की कथित कामयाबी के लिए अपने घर में रखी गयी एक पार्टी के जश्न के दौरान कहीं.