Kangana Ranaut Praises Aishwarya Rai: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत यूं तो हमेशा विवादों में रहती हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स से पंगे लेती नजर आती हैं. फिलहाल अभिनेत्री ने हालिया रिलीज फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन (Ponniyin Selvan 1)' की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bchchan) की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कंगना ने ऐश्वर्या को स्क्रीन की असली क्वीन बताते हुए उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


PS-1 में डबल रोल निभा रही हैं ऐश्वर्या


अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का PS-1 फिल्म में राजकुमारी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम, त्रिशा, कार्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. यह फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म में ऐश्वर्या के गेटअप और अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसमें अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल है.


कंगना ने लिखा ऐश्वर्या के लिए स्पेशल नोट


कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की है. पहली पोस्ट में उन्होंने पीएस—1 का पोस्टर शेयर करके लिखा कि, इतने सारे लीजेंडरी आर्टिस्ट के इस काम को देखने का इंतजार. वहीं दूसरे पोस्ट में कंगना रनौत ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ चूमती नजर आ रही है और पीछे खड़ी जया बच्चन यह देख कर खुश हो रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, अल्टीमेट क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन को स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हूं,पीएस—1 की कहानी भले ही काल्पनिक हो मगर ये इतिहास के पन्नों से निकली है.




फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन डबल रोल प्ले कर रही हैं. उनके दोनों ही किरदार काफी ज्यादा पावरफुल हैं. फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें-