करण जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ की तारीफ में बोलीं Kangana Ranaut- क्या शानदार श्रद्धांजलि दी है
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने वाली कंगना ने हाल ही में फिल्म शेरशाह की तारीफ की है.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज फिल्म शेरशाह (Shershaah) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. हर कोई फिल्म में सिद्धार्थ के काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहा हैं. इसी बीच सभी को मुंहतोड़ जवाब देने वाली कंगना रनौत भी शेरशाह की तारीफ करते हुए दिखाई दी हैं.
कंगना रनौत ने की फिल्म ‘शेरशाह’ की तारीफ
कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाकर पूरे देश के साथ-साथ सिद्धार्थ ने कंगना का दिल भी जीत लिया है. हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो पोस्ट शेयर की हैं. पहली पोस्ट में उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, देश के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा हिमाचल के पालमपुर से थे.जोकि बहुत ही लोकप्रिय और साहसी सैनिक थे. उनके निधन ने सभी का दिल तोड़ दिया था, #शेरशाह.
कंगना ने दी पूरी टीम को बधाई
वहीं दूसरी पोस्ट में कंगना ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि, कि क्या शानदार श्रद्धांजलि दी है सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूरी टीम को बधाई, ये एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सभी ने उसको बखूबी पेश भी किया.कंगना की इस पोस्ट को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म की सफलता के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
ये है फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि शेरशाह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा का रोल निभाया है. वहीं फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड का रोल कियारा अडवाणी ने निभाया है.
ये भी पढ़ें-