Kangana Ranaut Praises Monalisa: कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वालीं कंगना ने एक बार फिर ग्लैमर की दुनिया में ग्लोइंग स्किन को तवज्जो न देने पर कमेंट किया है.  कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की फोटो शेयर की, जो इन दिनों इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं और हर तरफ छाई हुई हैं


कंगना मोनालिसा की फैन हो गई हैं. उन्होंने मोनालिसा की फोटो शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की है. कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


कंगना ने कही ये बात
ये जवान लड़की मोनालिसा अपनी नैचुरल ब्यूटी के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. मैं उसकी तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं. मैं उसकी मदद नहीं कर सकती लेकिन क्या हमारे पास अब ग्लैमर की दुनिया में गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिला हैं? लोग यंग एक्ट्रेसेस से उसी तरह प्यार करते हैं जैसे वो कभी अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका या रानी मुखर्जी से करते थे? आज सभी एक्ट्रेसेस गोरी महिलाओं की तरह क्यों दिखती हैं, यहां तक कि वो भी जो अपने शुरुआती दिनों में सांवली थीं? लोग नए लोगों से उस तरह क्यों नहीं जुड़ते जैसे वो मोनालिसा से जुड़ते रहे हैं? बहुत ज्यादा लेजर और इंजेक्शन?




कंगना का बयान हुआ वायरल
अब सोशल मीडिया पर कंगना का बयान जमकर वायरल हो रहा है. भले ही कंगना ने हीरोइनों के लेजर और इंजेक्शन पर तंज कसा लेकिन इसी के साथ उन्होंने दीपिका-रानी मुखर्जी-बिपाशा बसु-काजोल के रंग की तारीफ की. अब इस बात से ये तो साफ है कि कंगना ने बदलते वक्त के साथ लोगों की बदलती राय पर सवाल उठाए हैं. एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेसस की dusky skin tone को लोगों ने खूब प्यार दिया और उसी तरह स्वीकारा. 


सोशल मीडिया पर यूजर्स की ट्रोलिंग और कहीं न कहीं दर्शकों की पसंद के बाद जो बदलाव एक्ट्रेसस कराती हैं इस पर कभी बात नहीं की गई लेकिन कंगना ने बेबाकी से लोगों की पसंद पर सवाल खड़ा करते हुए मोनालिसा का उदाहरण दिया तो वहीं कई एक्ट्रेसस का नाम लेते हुए एक पहल जरूर कर दी है. 


आपको बता दें कि इन दिनों हर कोई मोनालिसा की खूबसूरती की मुरिद बना हुआ है. इसी के साथ अब मोनालिसा की फिल्मी दुनिया में एंट्री हो गई है और इसका श्रेय जाता है निर्देशक सनोज मिश्रा को जाता है. 


सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं मोनालिसा की खूबसूरत आंखें और मासूम मुस्कान ने लाखों दिल जीते हैं. भाग्य भी उसके साथ रहा और फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने इस साधारण लड़की को अपनी फिल्म में मेन लीड का ऑफर दिया है.


ये भी पढ़ें: Watch: बाबा रामदेव ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि साथ खड़ीं हेमा मालिनी की छूट गई हंसी, वायरल हो रहा वीडियो