नई दिल्ली: कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले छह दिनों में ठीक ठाक कमाई कर ली है. हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है. फिल्म ने रिलीज़ के छठे दिन सवा दो करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई साढ़े 29 करोड़ तक पहुंच गई है.


टीम कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पेज पर ‘जजमेंटल है क्या’ की कमाई के आंकड़े जारी किए गए हैं. इंस्टाग्राम पर जारी इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.40 करोड़, दूसरे शनिवार को दिन 8.02 करोड़, तीसरे रविवार को दिन 8.62 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 2.60 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 2.62 करोड़ और छठे दिन बुधवार को 2.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. फिल्म की कुल कमाई अब 29.52 करोड़ हो गई है.





कंगना रनौत और राजकुमार राव जैसे दिग्गजों से सजी इस फिल्म की समीक्षकों ने काफी तारीफ की है. फिल्म में अभिनय के लिहाज से भी दोनों किरदारों को सराहना मिल रही है. फिल्म में इन दो कलाकारों के अलावा अमायरा दस्तूर, जिमी शेरगिल और सतीष कौशिक जैसे सितारे भी नज़र आए हैं.


'जजमेंटल है क्या' का निर्देशन प्रकाश कोवलामुडी ने किया है. बालाजी टेलिफिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर. सिंह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.


फिल्म की बात करें तो ये एक साइकोलॉजिकल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. इसे प्रकाश कोवलामुडी ने निर्देशित किया है. फिल्म अपने नाम को लेकर पहले ही दिन से सुर्खियों में रही और इसे लेकर विवाद भी हुआ. बाद में फिल्म का नाम 'मेंटल है क्या' से बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया.