नई दिल्ली:कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ने मंगलवार को ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले वीकेंड पर 22.04 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की थी. फिल्म ने अब तक पांच दिनों में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर तुतेजा ने ट्विटर पर 'जजमेंटल है क्या' की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने वीकेंड के बाद सोमवार को रिलीज़ के चौथे दिन 2.60 करोड़ रुपए की कमाई की लेकिन पांचवें दिन इसकी कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया है. फिल्म ने बुधवार को 2.62 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की है.
आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 6.40 करोड़, दूसरे दिन 8.02 करोड़ और तीसरे दिन 8.62 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की थी. अभी तक कंगना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 27.26 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म भारत में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.
'जजमेंटल है क्या' का निर्देशन प्रकाश कोवलामुडी ने किया है.बालाजी टेलिफिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर. सिंह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
फिल्म की बात करें तो ये एक साइकोलोजिकल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. इसे प्रकाश कोवेलामुदी ने निर्देशित किया है. फिल्म अपने नाम को लेकर पहले ही दिन से सुर्खियों में रही और इसे लेकर विवाद भी हुआ. बाद में फिल्म का नाम 'मेंटल है क्या' से बदलकर 'जजमेंटल है क्या' रखा गया.
यहां देखें फिल्म का गाना...
फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अलावा बृजेंद्र काला, जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी हैं. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार देते हुए लिखा है, ''कहानी बहुत नई है और उसे बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उकेरा गया है. ऐसे किरदारों को आपने बॉलीवुड में शायद ही देखा होगा. कंगना की दमदार एक्टिंग जहां फिल्म को बांधकर रखती है वहीं राजकुमार राव ने अपने नए अंदाज से चौंका दिया हैं.'' पढे़ं रिव्यू